Move to Jagran APP

बुजुर्ग महिला से युवक ने किया दुष्‍कर्म, अब पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा अंजाम

हवस में अंधे एक युवक ने गांव की ही बुजुर्ग विधवा का रेेप कर दिया। इसके बाद उसके कुकर्म की सजा पूरे परिवार को मिली। जानिए पंचायत ने क्या दी सजा ?

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 09:59 AM (IST)
Hero Image

पानीपत, [जेएनएन]। हवस में अंधे एक युवक ने बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उसके इस कुकर्म का अंजाम पूरेे परिवार को भुगतना पड़ा। गांंव वालों ने पंचायत कर पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। मामला खंड बापौली के बिहोली गांव का है। हालांकि अभी तक मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई।

दरअसल, विजय ने गांव की एक बुजुर्ग और विधवा महिला से दुष्कर्म और मारपीट की। इसके बाद मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा तो फरमान हुआ कि युवक के किए का अंजाम अब पूरा परिवार भुगतेगा। पंचायत ने आरोपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। ऐलान हुआ कि कोई ग्रामीण आरोपी के परिवार से किसी प्रकार का वास्ता नहीं रखेगा।

पढ़ें : विधायक के बेटे पर राजस्थान में दुष्कर्म का केस, कांग्रेस के दो नेता आमने-सामना

दो बार हुई पंचायत

नेशनल हाईवे से करीब छह किलोमीटर की दूर बसे बिहोली गांव में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने के बाद मारपीट की। इसके बाद मामला सामने आने पर बृहस्पतिवार को सरपंच जिले सिंह की अध्यक्षता में पंचायत हुई लेकिन किसी तरह की सहमति नहीं बनी। इसके बाद शुक्रवार को फिर से पंचायत हुई और परिवार के बहिष्कार का निर्णय किया गया।

पंचायत में न आरोपी था उसका परिवार

मामले पर करीब ढाई घंटे तक पंचायत चली। हालांकि पंचायत में आरोपी परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा। इसके बाद पंचायत ने चौकीदार को भेजा, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। इसके बाद पंचायत ने एक कमेटी बनाई गई।

पढ़ें : मायके से लौट रही महिला को ले गए होटल और फिर...

कमेटी ने करीब दस मिनट के बाद आरोपी परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कार करने का फरमान जारी कर दिया। सरपंच जिले सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत ने एक कमेटी बनाने के बाद चंद्रभान परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया है।

माचिस की तीली तक नहीं देगा

कमेटी ने कहा कि बहिष्कार किए गए परिवार से 36 बिरादरी में से एक भी व्यक्ति किसी तरह से सहायता नहीं करेगा। आरोपी विजय के परिवार को गांव में एक माचिस की तीली तक नहीं दी जाएगी।

पढ़ें : लिंग जांच की सूचना देकर लिया 50 हजार इनाम, कोर्ट में गवाही से मुकरी महिला

वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि आरोपी और उसके परिवार को गांव से निकाल दिया जाए। इसके बाद पंचायत ने कहा कि उस परिवार से कोई लेनदेन नहीं रखेगा तो वह अपने आप ही गांव छोड़कर मजबूर हो जाएगा।

रात 10 बजे गलियों में घूमने पर प्रतिबंध

सरपंच जिले सिंह ने बताया कि पंचायत में एक फैसला और लिया गया। रात 10 बजे बाद कोई युवक गांव की गलियों में नहीं घूमेगा। अगर कोई युवक घूमता मिला तो उसके माता पिता को जवाब देना होगा, अन्यथा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

पढ़ें : पति अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से बाज न आया तो पत्नी ने उठाया यह कदम

लड़ाई लड़ेगी आंगनबाड़ी वर्कर

आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की प्रदेशाध्यक्ष संतोष रावल ने पंचायत में कहा कि गांव के युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ जो किया, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा मिले। इसके लिए पंचायत को आगे आना होगा, नहीं तो वे महिला को न्याय दिलाने के लिए पीछे नहीं हटेगी।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।