Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल मंत्री से अच्छे दिनों की उम्मीद में यात्री

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: संसद में रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले रेल बजट से लोग अच्छे दिनो

By Edited By: Updated: Wed, 25 Feb 2015 01:00 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: संसद में रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले रेल बजट से लोग अच्छे दिनों की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट में यात्रियों को राहत मिलने के साथ-साथ क्षेत्र को भी नई ट्रेनें मिलेगी। रेवाड़ी से रोहतक होते हुए अंबाला व चंडीगढ़ के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है।

----

'रेल गाडि़यों में सुविधाएं बढ़नी चाहिए। सुविधा के लिए मामूली किराया बढ़ाया जा सकता है। जितनी अधिक सुविधाएं होंगी तो यात्रियों को उतना ही फायदा होगा। इसके अलावा सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।'

-साहिल मलिक, माडल टाउन।

-------

'रेवाड़ी की गिनती प्रमुख रेलवे स्टेशनों में होती है। यहां पर रेल की संख्या में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्री बहुत है। इसको लेकर रेल में डिब्बों की संख्या बढ़ानी चाहिए। चंडीगढ़ के लिए ट्रेन चलानी चाहिए।'

-गोविंद कुमार, नई बस्ती।

-------

'रेलवे को किराया कम करना चाहिए। इसके अलावा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जनरल टिकट को आनलाइन खरीदने की सुविधा होनी चाहिए। रोहतक मार्ग पर दिन में गाड़ी चलानी चाहिए। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।'

-अजय कुमार, व्यापारी।

-------

'रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर गाड़ियों में डिब्बों में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। दिल्ली जाने वाले यात्री काफी संख्या में सफर करते है। इसके अलावा रेवाड़ी-पलवल लाइन बिछानी चाहिए। रेल गाडि़यों की सफाई का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।'

-मोहन यादव, व्यापारी।

------

'रेवाड़ी से रींगस के लिए दिन में कोई गाड़ी नही है। दिन में गाड़ी चलानी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली वाली गाड़ियों के डिब्बों की संख्या बढ़ानी चाहिए। ताकि दैनिक यात्रियों को लाभ मिल सके। स्टेशनों का आधुनिकीकरण होना चाहिए।'

-शिंकूलाल, व्यापारी।

------

'हमारी रेलयात्रियों को लेकर कुछ मांगे है। सबसे पहले रेवाड़ी को उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल में लिया जाए। पिछले पांच साल से रेवाड़ी-दिल्ली के बीच कोई भी नई ट्रेन नही चली है। रेवाड़ी-दिल्ली के बीच फास्ट पैसेंजर ट्रेन होनी चाहिए। आन लाइन एमएसटी सिस्टम होना चाहिए।'

-नरेंद्र कुमार, दैनिक यात्री।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें