Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन खींचने वालों पर रेलवे ने कसा शिकंजा

संवाद सहयोगी, कोसली : हिसार-रेवाड़ी मार्ग पर रेलगाड़ियों में प्रतिदिन हो रही चेन खींचने वालों पर रेल

By Edited By: Updated: Sat, 11 Apr 2015 12:59 AM (IST)
Hero Image

संवाद सहयोगी, कोसली :

हिसार-रेवाड़ी मार्ग पर रेलगाड़ियों में प्रतिदिन हो रही चेन खींचने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने कार्यवाई शुरू की। टीम ने चरखीदादरी-कोसली के बीच भूरथला गाव के एक युवक को चेन खींचते हुए पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। आरपीएफ का कहना था कि पिछले कई दिनों से यात्रियों की शिकायत थी कि इस मार्ग पर शरारती तत्व चेन पुलिंग कर यात्रियों को परेशान करने के साथ रेलगाड़ी भी निर्धारित समय से काफी देर से गंतव्य तक पहुंचती है। इसपर कार्यवाही करते हुए यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान में फूल सिंह मीणा और सीताराम मीणा भी मौजूद थे।

------

इस मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से हमारी नजर इस प्रकार के तत्वों पर है। बिना कारण चेन पुलिंग करने वालों को कई बार चेतावनी देते रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार को भी विशेष अभियान चलाकर यह कार्यवाही की गई है।

-मानसिंह मीणा, प्रभारी, आरपीएफ चरखीदादरी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें