Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुलिस ने युवक को लाखों रुपये की चरस सहित काबू किया

By Edited By: Updated: Sat, 04 Jan 2014 02:03 AM (IST)
Hero Image

वरिष्ठ संवाददाता, रोहतक : जिला पुलिस को नशे का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी से बीस किलो 250 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अपराध जाच शाखा के प्रभारी संदीप धनखड़ को सूचना मिली थी कि गांव मोखरा के समीप एक युवक मादक पदार्थ की सप्लाई करने आएगा। सूचना के आधार पर अपराध जाच शाखा की टीम सादी वर्दी में मोखरा पहुची। इसी दौरान पुलिस को वहा पर खडे़ एक युवक पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली, तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मोखरा खास निवासी सतीश उर्फ जस्सी के रूप में हुई। जाच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त युवक मादक पदार्थो का सप्लायर है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने काफी मात्रा में चरस को खेत में दबा रखा है। पुलिस आरोपी को साथ लेकर खेत पहुंची और उसकी निशानदेही पर बीस किलो चरस बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान इस मामले में मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें