जाट भवन में बनी आंदोलन की रणनीति, जल्द होगी रूपरेखा तैयार
जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के जाट भवन में रविवार को जाट युवा एकता मंच की एक बैठक हुई। इस बैठक में
By Edited By: Updated: Mon, 30 May 2016 01:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के जाट भवन में रविवार को जाट युवा एकता मंच की एक बैठक हुई। इस बैठक में युवाओं और बुजुर्गों ने आंदोलन की रणनीति बनाई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही जाट युवा एकता मंच के पदाधिकारी हर खाप मुखिया और जाट संगठनों से बातचीत करेंगे और आंदोलन को बड़ा करेंगे। जाट युवा एकता मंच की बैठक में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष धर्मपाल समेत कई जाट नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में ठोस पैरवी नहीं की, इसलिए जाटों को आरक्षण नहीं मिल पाया। अब आरक्षण लेने के लिए जाटों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना होगा।
यशपाल मलिक से अपील, सरकार से न करें बात जाट युवा एकता मंच की हुई बैठक में संयोजक सतीश राणा और नवीन मलिक ने कहा कि जाट नेता यशपाल मलिक से अनुरोध है कि अब वह सरकार से किसी भी रूप में बात न करे। उनका आंदोलन उस समय तक चलेगा, जब तक सरकार उनकी हर मांग को पूरी नहीं कर देती। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरक्षण के अलावा उनकी मांग है कि बेकसूर जिन युवकों को पुलिस जेल भेज रही या भेज चुकी है। यह कानूनी प्रक्रिया बंद करे। ¨हसा करने वाले और थे वह जाट नहीं थे। जबकि पुलिस की तरफ से जाटों को ही जेल भेजा जा रहा है। शांतिपूर्वक चलेगा आंदोलन
जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष धर्मपाल व सिरसा से आए जट सिख गुरचरण ने कहा कि आंदोलन को शांतिपूर्वक चलाया जाएगा। जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। हालांकि जाट युवा एकता मंच की तरफ से जारी किए गए प्रैसनोट में यह नहीं दिया है कि आंदोलन कब से शुरू करना है। इससे पहले जारी हुए प्रैसनोट में पांच जून से आंदोलन की शुरूआत करने की बात कही गई है। बुजुर्ग संभालेंगे आंदोलन की कमान
जाट युवा एकता मंच की बैठक में पहुंचे कबूलपुर के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश डागर ने कहा कि इस बार आंदोलन की कमान बुजुर्गों के हाथ में होगी। युवाओं को पीछे रखा जाएगा। ताकि कोई अनहोनी न हो। उन्होंने कहा कि जिले भर के युवाओं से अपील है कि वह आंदोलन को ¨हसक न बनाए। शांतिपूर्वक आंदोलन होगा तो सरकार को झुकने पर मजबूर किया जाएगा। बसंतपुर की पंचायत में लिया आंदोलन का निर्णय गांव बसंतपुर के हुड्डा भवन में भी आंदोलन को लेकर एक मी¨टग हुई। जिसकी अध्यक्षता धर्मपाल हुड्डा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच जून से वह धरने के रूप में आंदोलन करेंगे। उनका धरना जब तक चलेगा, तब तक सरकार उनकी एक-एक मांग को नहीं मान लेती। बैठक में पहुंचे सतीश भालौठ, प्रकाश सरपंच खिड़वाली, रामकिशन हुड्डा एक्स सरपंच बसंतपुर आदि ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। उनका आंदोलन बेहद शांतिपूर्वक चलेगा और सरकार से मांग की जाएगी कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस मी¨टग में 150 से 200 लोग मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।