दिल्ली सरकार ओलंपियन साक्षी को एक और सिंधु को देगी दो करोड़ का इनाम
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ओलंपियन साक्षी के परिवार से मिले। उन्होंने यहा दिल्ली सरकार की तरफ से साक्षी को एक व सिंधु को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
वेब डेस्क, रोहतक। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने साक्षी की उपलब्धि पर उनके परिवार के लोगों को बधाई दी और दिल्ली सरकार की तरफ से साक्षी को एक करोड़ रुपये देने का भी एलान किया। सिसोदिया ने ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला एकल मुकाबले में रजत पदक जीतने पर पीवी सिंधु को दो करोड़ रुपये देने का एलान भी किया।
साक्षी के माता-पिता के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।
सिसोदिया ने कहा कि डीटीसी में कार्यरत साक्षी के पिता सुखबीर से खिलाड़ी तैयार में मदद ली जाएगी। उन्हें खेल विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 70 स्कूलों में खेल सेंटर खोले गए हैैं, जहां निजी एकेडमी से ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है। 2020 ओलंपिक में दिल्ली बेहतरीन खिलाडिय़ों का दल भेजने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली विधानसभा में सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान साक्षी मलिक के पिता सुखबीर ने कहा कि दिल्ली डीटीसी की नौकरी से उनका परिवार यहां तक पहुंचा। वह डीटीसी में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। बता दें, गत दिवस सुखबीर के हवाले से खबर आ रही थी कि वह डीटीसी की नौकरी छोड़ेंगे।