सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का डीएनए सैंपल लैब पहुंचा, नार्को टेस्ट भी होगा
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा का डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपियों का डीएनए अभी टेस्ट के लिए नहीं भेजा गया है।
जेएनएन, रोहतक। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा का डीएनए सैंपल लेने के बाद लैब में भेज दिया गया है। दूसरी तरफ नामजद अभियुक्तों का डीएनए ले तो लिया गया, लेकिन अभी लैब में नहीं भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों के सैंपल भी जल्द भेज दिए जाएंगे। अभियुक्तों की तरफ से पीडि़त के नार्को टेस्ट के लिए दी गई अर्जी पर अदालत 24 जुलाई को सुनवाई करेगी। यदि अदालत ने अनुमति दे दी तो पीड़िता और अभियुक्तों का नार्को टेस्ट भी होगा। दोनों टेस्ट के बाद लगभग साफ हो जाएगा कि कौन झूठ बोल रहा है, छात्रा या अभियुक्त।
प्रदेश के एडीजीपी अकील मोहम्मद ने गत दिवस पीजीआइ में पहुंचकर बयान दिया था कि वह सच्चाई सामने लाने के लिए आरोपियों और छात्रा का डीएनए कराएंगे, जिसके बाद बुधवार को जांच अधिकारी डीएसपी पुष्पा खत्री के नेतृत्व में एक टीम पीजीआइ में पहुंची और डॉक्टरों की मदद से छात्रा का डीएनए सैंपल लिया। इसके बाद डीएनए सैंपल को लैब में भेज दिया गया। हालांकि पुलिस यह नहीं बता रही है कि सैंपल को किस लैब में भेजा गया है।
पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा से फिर की आरोपियों ने दरिंदगी
आइजी संजय कुमार ने बताया कि अभियुक्तो का भी डॉक्टरों की मदद से सैंपल ले लिया गया है। हालांकि उनके सैंपल को अभी तक लैब में नहीं गया है। जल्द ही भेज दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जो अभियुक्त अभी पकड़ में नहीं आए हैं, उनकी गिरफ्तारी करने के बाद उनका भी डीएनए सैंपल लेकर लैब में भेजा जाएगा।
पढ़ें : डीजीपी ने गैंगरेप पीडि़ता पर भी उठाए सवाल, कहा- जांच हर पहलू से, पहले बयान से मुकर चुकी है