रोहतक गैंग रेप : होटलकर्मियों ने किए खुलासे, युवक ने यौनवर्द्धक दवाएं व शराब भी मंगाई
रोहतक के गैंगरेप मामले में पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के बयान लिए हैं। बताया जाता है कि इसमें कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं।
रोहतक, [जेएनएन]। हरियाणा से लेकर देश की संसद तक में गूंजने वाले सामूहिक दुष्कर्म कांड में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जिस हाेटल मेें छात्रा के दो युवकों के साथ जाने और उनमें से एक के साथ कमरे में ढाई घंटे रहने की बात सामने आ रही है उसके कर्मचारियों ने सनसनीखेज बयान दिए हैं। बताया जाता है कि हाेटल कर्मचारियों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि कमरे में लड़की के साथ पहुंचने के बाद युवक ने यौनशक्तिवर्द्धक दवाएं और शराब भी मंगवाई। युवक के साथ लड़की भी शराब पी रही थी। गैंगरेप पीडि़त छात्रा के परिजन नहले ही कह चुके हैं कि वह लड़की पीडित छात्रा नहीं थी। वह कोई और लड़की होगी।
दूसरी ओर, इस मामले में गिफ्तार दोनों युवकों और गैंगरेप में नामजद तीन आरोपियों काे अदालत ने बृहस्पितवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : छात्रा का दूसरा 'दोस्त' भी काबू, कहा- होटल में लड़की संग अकेला था
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि रविंद्र और धीरेंद्र नाम के दो लोग 13 जुलाई को सुबह से लेकर शाम तक होटल पर मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने रविद्र और धीरेंद्र व एक अन्य कर्मचारी के बयान लिये। इनमें से एक रसोइया है। रसोइए ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा कि उसने एक युवक और एक युवती को कमरे में पीते खाते देखा था। युवकों के लडकी के साथ वहां पहुंचे और कमरे में पहुंचने के बाद एक युवक वहां से चला गया। पढ़ें : रोहतक गैंगरेप में नया मोड़, घटना वाले दिन दो युवकों के साथ होटल में थी छात्राकहा गया कि लड़की प्रमेाद के साथ होटल के एक कमरे में करीब ढाई घंटे तक रही। बाद में छात्रा का भाई और मां सामने आए और इस बात को गलत बताया कि छात्रा युवकों के साथ किसी होटल मेें गई थी। उन्हाेंने इसे गैंगरेप के आरोपियों को बचाने की साजिश के तहत ऐसी बातें उछाल रही है।डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है कि जब तक एफएसएल रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वह कुछ नहीं कर सकते है। पुलिस ने तीनों के सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए लैब में भेज रखे हैं। वहां से रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पुलिस का कहना है कि वह अभियुक्तों को युवती के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।सभी आरोपी 14 दिन के रिमांड पर भेजे गए उधर, बृहस्पतिवार को जेएमआइसी दीप्ति ने तीन नामजद अारोपियों व दो होटल प्रकरण में गिरफ्तार युवकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिन तीन युवकों को पिछले कई दिन से रिमांड पर लिया हुआ था, उन्हें धारा 164 के बयानों के आधार पर जेल भेजा गया है, इसके अलावा पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है। तीनों नामजद आरोपियों के वकीलों ने जमानत के लिए भी बहस की, लेकिन अदालत ने इस पर अगली सुनवाई की तारीख 8 अगस्त लगाई है।
---------बयान अभी सार्वजनिक नहीं कर सकते : डीएसपी '' हमने होटल के तीन कर्मचारियों और एक प्रॉपर्टी डीलर के बयान लिए है। अभी हम सार्वजनिक नहीं कर सकते, क्योंकि केस की जांच पर इससे फर्क पड़ सकता है
-डीएसपी पुष्पा खत्री, जांच अधिकारी।----------बयान की कॉपी हम भी हासिल करेंगे : नामजद युवकों के वकील '' हमें भी पता चला है कि पुलिस ने होटल के तीन कर्मचारियों और एक प्रॉपर्टी डीलर के बयान कराए है। जल्द ही हम भी उसकी कॉपी पुलिस से हासिल करेंगे।
-हरेंद्र भालोटिया, तीनों नामजद युवकों के अधिवक्ता।