सरकार नहीं मानी तो दिल्ली का रूख करेंगे जाट : मलिक
जाट संगठनों ने अब हरियाणा में सामाजिक भाईचारा स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। जाअ अारक्षण आंदोलन के बाद बिगड़े सामाजिक सद्भाव को ठीक करने के लिए रोहतक में भार्इ्रचारा रैली की गई।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2016 07:46 PM (IST)
जेएनएन, रोहतक। सेक्टर-छह में आयोजित भाईचारा रैली में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि जाट आरक्षण को लेकर या तो मान जाए, वरना जिस दिन जाटों ने दिल्ली का रूख कर लिया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।
भाईचारा रैली में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के भी समिति के पदाधिकारी आए हुए थे। मंच पर बोलने वाले हर वक्ता की जुबान पर सरकार के खिलाफ आक्रोश था। हर कोई सरकार को कोस रहा था। रैली को लेकर जिला पुलिस के द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।यशपाल मलिक ने कहा कि 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक रोहतक के अंदर जो भी कुछ हुआ, उसकी साजिश सरकार ने रची थी।
फोटो गैलरी : जाट संगठनों ने अब सामाजिक भाईचारे का बीड़ा, देखें रैली की तस्वीरें
उन्होंने सांसद राजकुमार सैनी का नाम लेकर कहा कि सरकार ने उसे आगे किया और खुद पीछे रही। सैनी द्वारा जाटों के खिलाफ जो बयानबाजी की, इसी कारण रोहतक में ङ्क्षहसा हुई। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण जाटों का अधिकार है और वह इसे लेकर रहेंगे। इसके लिए चाहे जाटों को सड़क पर उतरना पड़े। 4 सितंबर को आंदोलन को लेकर दिल्ली में मीङ्क्षटग की जाएगी। इसके बाद 13 सितंबर को सुनील श्योराण को लेकर हिसार के मय्यड़ में रैली का आयोजन होगा। जहां पर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। यदि उन्हें आरक्षण दिलाने में सरकार अदालत में ठोस पैरवी नहीं करती है तो फिर दिल्ली की तरफ को जाटों को रूख करना पड़ेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आजाद ङ्क्षसह लाकड़ा ने भी यशपाल मलिक के बयान का समर्थन किया और कहा कि वह दिल्ली में आए तो एक बार, उनके इशारे पर पूरी दिल्ली को बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने सांसद राजकुमार सैनी का नाम लेकर कहा कि सरकार ने उसे आगे किया और खुद पीछे रही। सैनी द्वारा जाटों के खिलाफ जो बयानबाजी की, इसी कारण रोहतक में ङ्क्षहसा हुई। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण जाटों का अधिकार है और वह इसे लेकर रहेंगे। इसके लिए चाहे जाटों को सड़क पर उतरना पड़े। 4 सितंबर को आंदोलन को लेकर दिल्ली में मीङ्क्षटग की जाएगी। इसके बाद 13 सितंबर को सुनील श्योराण को लेकर हिसार के मय्यड़ में रैली का आयोजन होगा। जहां पर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। यदि उन्हें आरक्षण दिलाने में सरकार अदालत में ठोस पैरवी नहीं करती है तो फिर दिल्ली की तरफ को जाटों को रूख करना पड़ेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आजाद ङ्क्षसह लाकड़ा ने भी यशपाल मलिक के बयान का समर्थन किया और कहा कि वह दिल्ली में आए तो एक बार, उनके इशारे पर पूरी दिल्ली को बंद कर दिया जाएगा।
रैली में मौजूद लोग।
प्रधानमंत्री करें दखलअंदाजी यशपाल मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना होगा। जब तक पीएम हस्तक्षेप नहीं करेंगे, तब तक हरियाणा सरकार नहीं मानेगी।पढ़ें : जाट आरक्षण मामले में हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में सौंपी क्रीमीलेयर नोटिफिकेशन यह रहे मुख्य वक्ता महाराष्ट्र से आए पूर्व विधायक एवं एमएलसी विनायक राव मेठे, बिहार के ओबीसी नेता मिथलेस कुमार, समिति के हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता रामभज मलिक, समिति के हरियाणा महासचिव महेंद्र पुनिया, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र वर्मा, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह लाकड़ा, पंजाब से करनैल सिंह, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, गुजरात से आए अखिल भारतीय पाटीदार के पदाधिकारी केडी छादरिया, यूपी से आए काजी मोहम्मद बालियान, उत्तराखंड से आए विक्रम पंवार, रोड समाज के चौधरी छोटूराम, मकड़ौली सरपंच सुमित, सरदार तंवर सिंह, सोमबीर जसिया, रामकिशन मोखरा, ओमप्रकाश हुड्डा, रावत सिंह, निशा चौधरी, अशोक बल्हारा, कृष्ण लाल हुड्डा, राजस्थान से आए हंसराज पुनिया आदि लोगों ने मंच पर रैली को संबोधित किया।पढ़ें : जाटों को राहत नहीं, हाईकोर्ट में फिर टली सुनवाईआरक्षण दो-वोट लो...आंदोलन चलाएगा जाट समाज
जाट आरक्षण संघर्ष समिति की भाईचारा रैली में यशपाल मलिक ने कहा कि नेताओं को सबक सिखाने के लिए वह आरक्षण दो-वोट लो आंदोलन की जल्द ही शुरुआत करेंगे। यशपाल मलिक ने जब रैली में आई जनता से इस आंदोलन के लिए सहयोगी मांगा तो पंडाल में बैठी भीड़ ने हाथ उठाकर समर्थन किया। यहीं नहीं उन्होंने दूसरे राज्यों से आए समिति के पदाधिका रियों से कहा कि वह भी अपने राज्यों में इस आंदोलन को शुरू करने की तैयारी कर लें।पढ़ें : सलमान खान फिर मुश्किल में, कुलदीप बिश्नोई ने कहा- काला हिरण मामले में जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जाट आरक्षण संघर्ष समिति की भाईचारा रैली में यशपाल मलिक ने कहा कि नेताओं को सबक सिखाने के लिए वह आरक्षण दो-वोट लो आंदोलन की जल्द ही शुरुआत करेंगे। यशपाल मलिक ने जब रैली में आई जनता से इस आंदोलन के लिए सहयोगी मांगा तो पंडाल में बैठी भीड़ ने हाथ उठाकर समर्थन किया। यहीं नहीं उन्होंने दूसरे राज्यों से आए समिति के पदाधिका रियों से कहा कि वह भी अपने राज्यों में इस आंदोलन को शुरू करने की तैयारी कर लें।पढ़ें : सलमान खान फिर मुश्किल में, कुलदीप बिश्नोई ने कहा- काला हिरण मामले में जाएंगे सुप्रीम कोर्ट