सौ फीसदी अारक्षण से भी दिक्कत नहीं , पर पिछले दिनों की घटनाएं फिर न हों : सैनी
जाटलैंड माने रोहतक में रैलियों की जंग शुरू हो गई है। सांसद राजकुमार सैनी आज सद्भावना रैली की। उन्होंने कड़वे बोल तो नहीं कहे, लेेकिन आरक्षण की राजनीति पर सवाल उठाए।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 05:03 PM (IST)
राेहतक, [जेएनएन]। हरियाणा के जाट लैंड माने जाने वाले रोहतक में अब रैलियों की लड़ाई शुरू हो गई है। जाट आरक्षण संघर्ष समिति की शनिवार को रैली के बाद गैर जाट नेता व भाजपा सांसद राजकुमार सैनी रविवार को रैली की। सैनी ने इसका नाम सद्भावना रैली नाम दिया। जाटों की रैली के एक दिन बाद इस रैली के आयोजन से सद्भावना और भाईचारे के नाम पर नई राजनीति शुरू हो गई है।
सांसद सैनी ने कहा कि हरियाणा में आरक्षण की राजनीति बंद होना चाहिए। वह आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं और 100 फीसदी तक आरक्षण पर भी उन्हें अापत्ति नहीं है। आरक्षण के नाम पर हरियाणा में पिछले दिनों जो कुछ हुआ वह दोबारा नहीं होना चाहिए।जाटलैंड में सांसद राजकुमार सैनी की रेैली से माहौल गर्म इस बीच रैली के दाैरान उस समय माहौल गर्म हो गया जब पुलिस ने आयोजकों को एक जाति विशेष के खिलाफ गीत बजाने पर चेतावनी दी। पुलिस ने गीत को बंद करा दिया। इस गीत में जाति विशेष का नाम लिया जा रहा था।
पढ़ें : सरकार नहीं मानी तो दिल्ली का रूख करेंगे जाट : मलिक रैली में भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने आरक्षण के बहाने पूरे राजनीतिक सिस्टम और पर सवाल उठाया। उन्होेंने कहा कि सभी पार्टियां गरीब, किसान, मजदूर की बात करती हैं, लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी उनके हालात नहीं बदले। आरक्षण के नाम पर हाे रही राजनीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि
पिछले दिनों प्रदेश में जो हुआ, वह दोबारा न हो। फोटो गैलरी : जाटलैंड में राजकुमार सैनी की सद्भावना रैली, देखें तस्वीरें
पिछले दिनों प्रदेश में जो हुआ, वह दोबारा न हो। फोटो गैलरी : जाटलैंड में राजकुमार सैनी की सद्भावना रैली, देखें तस्वीरें
उन्होंने कहा के देश आजाद हुआ तो पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाद में इंदिरा गांधी ने 'गरीब हटाओ' का नारा दिया था, लेकिन आज 70 वर्ष बाद उनके नाती गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों के घरों में खाना खा रहे हैं। ऐसे गरीबी नहीं हटेगी, ऐसी व्यवस्था करनी होगी, जहां कोई किसी का हक न मार सके। उन्होंने मनरेगा स्कीम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसमें भी खामियां है, जिनको दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मनरेगा से पांच एकड़ जमीन के किसान को जोड़ना होगा, ताकि उनको मजदूर मिल सके और मजदूरों को रोजगार। लेकिन वर्तमान में ऐसा नहीं हो रहा है, जिसके कारण मनरेगा स्कीम बेहतर ढंग से फलीभूत नहीं हो रही हैफोटो गैलरी : जाट संगठनों ने अब सामाजिक भाईचारे का बीड़ा, देखें रैली की तस्वीरें उन्होंने खुद पर सामाजिक माहौल खराब करने के आराेपों पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि वह सदैव प्रदेश में सामाजिक सद्भाव और शांति के लिए कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा, कोई भी साबित कर दे कि मैंने कोई छोटी बात की हो। मैंने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया। मैंने 100 फीसदी आरक्षण की वकालत की, किसी का विरोध नहीं किया।पढ़ें : जाट आरक्षण मामले में हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में सौंपी क्रीमीलेयर नोटिफिकेशन सांसद सैनी की जाटों के गढ़ में यह पहली रैली थी। नई अनाज मंडी में हो रही इस रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। लोगों को पूरी जांच के बाद ही रैली में जाने दिया गया। पुलिस के अाला अधिकारी हालात पर नजर रख रहे थे और रैली स्थल व उसके अासपास भारी पुलिस बल तैनात रही। रैली में मौजूद लोग। कुछ माह पूर्व रोहतक की सैनी धर्मशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सांसद राजकुमार सैनी ने जाटों को लेकर बयान दिया था कि वह संपन्न है और उन्हें आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। यहीं नहीं उन्होंने विवादित बयान भी दिया था। इसके बाद जाट समाज राजकुमार सैनी के खिलाफ हो गया था। शनिवार को जाटों की भाईचारा रैली के दौरान राजकुमार सैनी को लेकर यशपाल मलिक ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा है कि सांसद ने यदि कोई भी जाटों के खिलाफ गलत बयानबाजी की तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद आज की रैली से तनाव बढ़ने की आशंका है। सैनी ने हालांकि जाटों को लेकर कोई आक्रामक बात नहीं कही, लेकिन आरक्षण की राजनीति पर सवाल जरूर उठाए।राज्यसभा पर फिर उठाए सवाल
सांसद सैनी ने फिर राज्यसभा को अाचित्यहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में ज्यादातर वे लोग हैं, जिन्हें जनता ने नकार दिया। देश में राज्यसभा की कोई जरूरत नहीं। यह लोकतंत्र के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा है। इसके सदस्य सदन में जनकल्याण के बिल पर अवरोध पैदा करते हैं।'लोग चांद पर जा रहे, कुछ लोग पिछड़ेपन के लिए कर रहे मारामारी' सांसद सैनी ने कहा कि आज लोग चांद पर जा रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग पिछड़ा बनने के लिए मारामारी कर रहे हैं। ऐसे में देश की व्यवस्था नहीं बदल सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरक्षण के नाम पर पीछे जो हुआ, वह दोबारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, उन पर कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश का माहौल और भाईचारा खराब कर दिया। लेकिन, कोई भी व्यक्ति यह साबित कर दे कि एक वर्ष में उन्होंने कोई एक भी छोटी बात बोली, जिसके कारण भाईचारा खराब हुआ हो। हां, इतना जरूरी कहा था कि आरक्षण लाठी-डंडे और रास्ते रोककर लेना सही नहीं है। उन्होंने किसी को आरक्षण लेने-देने का विरोध नहीं किया, बल्कि उन्होंने सौ फीसद आरक्षण लागू करने की वकालत की थी।
मिशन 2019 के लिए तैयार रहने का किया आहवानभाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश में वर्ष 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि मिशन 2019 में ताकतवर होने का अहसास कराना है ताकि प्रदेश में समान विकास और समान रोजगार दिया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश में समानता, सद्भावना और भाईचारे को कायम करने के लिए आज से ही काम शुरू करना है। उन्होंने 28 नवंबर को कुरूक्षेत्र में होने वाली रैली के लिए लोगों को न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा, धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में न्याय- अन्याय, धर्म- अधर्म की लड़ाई को लेकर निर्णय किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सांसद सैनी ने फिर राज्यसभा को अाचित्यहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में ज्यादातर वे लोग हैं, जिन्हें जनता ने नकार दिया। देश में राज्यसभा की कोई जरूरत नहीं। यह लोकतंत्र के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा है। इसके सदस्य सदन में जनकल्याण के बिल पर अवरोध पैदा करते हैं।'लोग चांद पर जा रहे, कुछ लोग पिछड़ेपन के लिए कर रहे मारामारी' सांसद सैनी ने कहा कि आज लोग चांद पर जा रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग पिछड़ा बनने के लिए मारामारी कर रहे हैं। ऐसे में देश की व्यवस्था नहीं बदल सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आरक्षण के नाम पर पीछे जो हुआ, वह दोबारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, उन पर कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश का माहौल और भाईचारा खराब कर दिया। लेकिन, कोई भी व्यक्ति यह साबित कर दे कि एक वर्ष में उन्होंने कोई एक भी छोटी बात बोली, जिसके कारण भाईचारा खराब हुआ हो। हां, इतना जरूरी कहा था कि आरक्षण लाठी-डंडे और रास्ते रोककर लेना सही नहीं है। उन्होंने किसी को आरक्षण लेने-देने का विरोध नहीं किया, बल्कि उन्होंने सौ फीसद आरक्षण लागू करने की वकालत की थी।
मिशन 2019 के लिए तैयार रहने का किया आहवानभाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश में वर्ष 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि मिशन 2019 में ताकतवर होने का अहसास कराना है ताकि प्रदेश में समान विकास और समान रोजगार दिया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश में समानता, सद्भावना और भाईचारे को कायम करने के लिए आज से ही काम शुरू करना है। उन्होंने 28 नवंबर को कुरूक्षेत्र में होने वाली रैली के लिए लोगों को न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा, धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में न्याय- अन्याय, धर्म- अधर्म की लड़ाई को लेकर निर्णय किया जाएगा।