रोहतक गैंगरेप : पीड़िता की मां ने कहा, फरार अारोपी रसूखदार के बेटे इसलिये पुलिस नहीं पकड़ रही
रोहतक गैंग पीडि़त छात्रा की मां ने पुलिस पर गंभीर आराेप लगाए हैं। उन्होंने यहां रविवार को कहा कि पुलिस आरोपियों के बारे में जांच करने की बजाए छात्रा के खिलाफ साजिश रच रही है।
रोहतक, [वेब डेस्क]। गैंग रेप की शिकार छात्रा के परिजनों ने रविवार को पुलिस पर हमले किए और इस मामले में की जा रही जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रोहतक पुलिस अपराधियों के बारे में जांच करने की बजाए पीड़ित छात्रा की छानबीन में जुटी है। उन्होंने आराेप लगाया कि पुलिस जांच में सरकार का दबाव स्पष्ट झलक रहा है। पीडि़ता की मां ने कहा, यदि मेरी बेटी दोषी मिले तो उसे चौराहे पर फांसी दे देना और जिन लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की है उनको न छोड़ा जाए।
कहा- फरार दो आरोपी किसी प्रभावशाली व्यक्ति या नेता का बेटा इसलिए पुलिस नहीं कर रही है काबू
यहां पत्रकारों से बातचीत में में छात्रा की मां और अन्य परिजनों ने कहा कि गैंगरेप के फरार दो आरोपियों मौसम और आकाश्ा को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी तरह छात्रा को संदेह के घेरे में लाना चाहती है और इसी कारण वह नई कहानियां बना रही है।
पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : पीजीआइ से छात्रा को मिली छुट्टी, सुरक्षा में घर पहुंची
इस मौके पर अंबेडकर मिशनरी विद्यार्थी एसोसिएशन के प्रधान बिक्रम टुमालिया व दलित संगठनों के पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। छात्रा की मां ने कहा, मेरी बेटी सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई और पुलिस उल्टा उसे शक के दायरे में ले रही है। उसे बदनाम करने के लिए गलत कहानी रची जा रही है।
पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : छात्रा का दूसरा 'दोस्त' भी काबू, कहा- होटल में लड़की संग अकेला था
उन्होंने कहा कि मौसम और आकाश को पुलिस ने पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया। पुलिस कह रही है कि आकाश सामने नहीं आ रहा है और उसे पूरी कोशिश्ा के बावजूद उसके बारे में पता नहीं चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस लड़की से बात कर आकाश का स्केच क्यों नहीं बनवाया जाता है।
रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान छात्रा की सहेली का फोन दिखाती उसकी मां।
उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी की शिकायत हम एसपी से पहले कर चुके हैं कि जांच अधिकारी किसी नेता के दबाव में हैं। इसलिए उनको जांच से इनको हटाया जाए, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होेंने कहा कि उनकी बेटी का मोबाइल आज भी उसके पास मौजूद है। घटना के दिन पीड़िता ने केवल एक बार अपने भाई के नंबर पर बात की थी। इस मोबाइल के संबंध में आज तक पुलिस ने कोई पूछताछ या जांच नहीं की है।
सहेली का माेबाइल था उसके पास और उसे पुलिस ले गई
घटना के ही दिन कालेज की एक सहपाठी छात्रा ने पीड़िता को अपना मोबाइल दिया था। उसने पीड़िता को यह कहकर मोबाइल दिया था कि उसके फोन में नेटवर्क कीदिक्कत है अपने भाई को दिखाकर इसे ठीक करा देना। सहपाठी छात्रा ने अपना सिम निकालकर मोबाइल दिया था। मोबाइल की स्क्रीन बड़ी थी, इसके चलते उनकी बेटी ने अपने मोबाइल से मेमेरी कार्ड फोटो देखने के लिए उसके मोबाइल में डाल दिया था। यह मोबाइल पुलिस ने घटना के बाद अपने कब्जे में ले लिया था।
घटना के दिन दो सहेलियों संग गई थी फीस जमा कराने
पीड़िता की मां ने कहा कि घटना के दिन उनकी बेटी दो अन्य सहेलियों के साथ डी पार्क स्थित बैंक में फीस जमा कराने गई थी। इसके बाद वह उनके साथ सोनीपत स्टैंड तक वापस आई थी। इसके बाद दोनों सहेलियां अपने रास्ते चली गईं और वह कालेज के सामने से घर की ओर जा रही थी।
इसी दौरान अंबेडकर चौक से कुछ पहले उसका गाड़ी में अपहरण कर लिया गया। गाड़ी में ही मारपीट कर उसको नशीला पदार्थ पिला दिया गया। इसके बाद उसे सुखपुरा चौक पर पड़े होने के दौरान होश आया। इस बीच उसके साथ कहां पर और क्या हुआ। इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है।
पढ़ें : रोहतक गैंगरेप : होटलकर्मियों ने किए खुलासे, युवक ने यौनवर्द्धक दवाएं व शराब भी मंगाई
इस माैके पर मौजूद विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि पीड़ित छात्रा दलित समाज से है, एेसे में उसे बदनाम करने वालों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है कि पुलिस जांच मीडिया में लीक हाे रही है। सवला उठता है कि यह लीक हो रही है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि आकाश और मौसम किसी नेता या प्रभावशाली व्यक्ति के बच्चे हैं, इसलिए शायद पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है।
पढ़ें : रोहतक गैंगरेप में नया मोड़, घटना वाले दिन दो युवकों के साथ होटल में थी छात्रा
बता दें कि भिवानी की यह छात्रा 13 जुलाई की शाम रोहतक में सुखपुरा पावर हाउस के समीप झाडिय़ों में बेहाश पड़ी मिली थी। उसे पीजीआइ मे भर्ती कराया गया। उसने अपने बयान में कहा था कि उसके साथ उन्हीं पांच युवकों ने दुष्कर्म किया था, जिन्होंने तीन साल पहले भिवानी में उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया था। इसके बाद पुलिस ने जगमोहन, संदीप और अमित को पकड़ लिया था। दो नामजद आरोपी आकाश और मौसम अब भी फरार हैं।
पढ़ें : रोहतक गैंग रेप : छात्रा के भाई व मां ने कहा, होटल गई लड़की कोई और
इसके बाद खुलासा हुअा कि छात्रा गैंगरेप वाले दिन दाे युवकों के साथ एक होटल में गई थी और इसका सीसीटीवी फुटेज भी है। इस मामले में किलाई के संदीप हुड्डा और पाकस्मा निवासी प्रमोद को गिरफ्तार किया।
कहा गया कि लड़की प्रमेाद के साथ होटल के एक कमरे में करीब ढाई घंटे तक रही।
रोहतक में रविवार को पत्रकारों से बात करती छात्रा की मां व दलित संगठनों के प्रतिनिधि।
बाद में छात्रा का भाई और मां सामने आए और इस बात को गलत बताया कि छात्रा युवकों के साथ किसी होटल मेें गई थी। उन्हाेंने इसे गैंगरेप के आरोपियों को बचाने की साजिश के तहत ऐसी बातें उछाल रही है।
उधर, दो दिन पहले पीजीआइ से छात्रा को शुक्रवार को छु्ट्टी दे दी गई और उसे पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया गया। उसकी सुरक्षा के लिए उसके घर पर भी एक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है
डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि जब तक एफएसएल रिपोर्ट नहीं आ जाती, वह कुछ नहीं कर सकती है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों नामजद आरोपियों व छात्रा के सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए लैब में भेज रखे हैं। वहां से रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पुलिस का कहना है कि वह अभियुक्तों को युवती के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।