गैंगरेप मामला : गिरफ्तार तीन आरोपी अदालत में पेश, अब होगा डीएनए टेस्ट
रोहतक के कथित गैंगरेप का सच अगले महीने सबके सामने होगा। इसके लिए एसआइटी बना दी गई है और आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी होगा।
By Test1 Test1Edited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 03:35 PM (IST)
रोहतक, [वेब डेस्क]। भिवानी की लड़की से रोहतक में डबल गैंगरेप मामले के गिरफ्तार तीन आरोपियों काे अदालत में पेश किया गया। दूसरी ओर, रोज उलझते जा रहे इस मामले में अब आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। प्रदेश के एडीजीपी (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने कहा है कि मामले का सच अगलेे 30 दिन में सबके सामने आ जाएगा। एडीजीपी ने यहां पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों से मुलाक़ात भी की।
मोहम्मद अकील ने कहा कि इस मामले में एसआइटी का गठन किया गया है। इसमें एक महिला डीएसपी समेत छह अफसर जांच करेंगे। वैसे तो जांंच का समय 90 दिन होता हैं। बावजूद इसके हम 30 दिन के अंदर सच्चाई सामने लाएंगे।गैंगरेप के आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाती पुलिस। डीएनए टेस्ट से सामने आएगा सच
एडीजीपी मोहम्मद अकील ने कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा। जिससे सच्चाई सामने आ सके। उनका दावा हैं कि जल्द ही डीएनए रिपोर्ट भी मंगाई जाएगी।तीन आरोपी कोर्ट में पेश वहीं, मामले में आरोपी जगमोहन, अमित और संदीप को कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि मंगलवार को डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडीजीपी मोहम्मद अकील ने बताया कि छात्रा को सुरक्षा भी दे दी गई है।अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।