हिसार-दिल्ली हाइवे पर एक साथ श्ुारू हुए दाे और टोल प्लाजा
आज से हिसार-दिल्ली हाइवे पर यात्रा महंगा हो जाएगा। इस पर देा और टेाल प्लाजा शुरू हो गए हैं। रामायण गांव और मदीना में मंगलवार रात से ये दो टेल प्लाजा शुरू हो गए।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2016 09:29 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक। हिसार से दिल्ली जाना आज से महंगा हाे जाएगा। हिसार- दिल्ली हाइवे पर दो टाेल प्लाजा मंगलवार रात से वसूली शुरू हाे जाएगी। यह टोल बैरियर रोहतक जिले के मदीना गांव और हिसार के रामायण गांव के निकट बनाए गए हैं। टोल प्लाजा रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसे पहले इस हाइवे पर सांपला के पास रोहट में एक टोल प्लाजा पर वसूली हो रही है। इस तरह अब हिसार से दिल्ली जाने वाले वाहनों के चालक को तीन जगह टोल टैक्स देना होगा।
मदीना व रामायण टोल में बनाए गए हैं टोल प्लाजा, रोहट के पास पहले से है टोल प्लाजा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की तरफ से टोल प्लाजा से गुरजने वाले वाहनों के लिए रेट भी तय किए जा चुके हैं। टोल शुरू होने के बाद अब वाहन चालकों को तीन जगह टोल टैक्स के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं टोल शुरू होने के बाद आसपास के गांवों की ओर से विरोध की सुगबुगाहट है। इससे पहले वाहन चालकों को रोहतक से पानीपत, दिल्ली व झज्जर रूट पर टोल देना पड़ रहा है।पढ़ें : पति ने महिला को प्रेमी से मिलने से रोका तो उसने किया यह काम
इसलिए हो गई थी देरी एनएचएआइ की तरफ से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए रेट तय होने का इंतजार था। एनएच-10 (न्यू एनएच-9) पर रामायण गांव के टोल प्लाजा का कार्य जाट आंदोलन के चलते पिछड़ गया था। टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ के चलते भी कार्य कई स्थानों पर दोबारा से कराना पड़ा था।
बता दें कि रोहतक से हिसार तक करीब 99 किमी की दूरी है। 985 करोड़ रुपये की लागत से बने हाईवे के फोरलेन निर्माण की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी। अब इस हाइवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को वहां पहुंचने में करीब आधा घंटा कम समया लगेगा।
बता दें कि रोहतक से हिसार तक करीब 99 किमी की दूरी है। 985 करोड़ रुपये की लागत से बने हाईवे के फोरलेन निर्माण की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी। अब इस हाइवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को वहां पहुंचने में करीब आधा घंटा कम समया लगेगा।
पढ़ें : हरियाणा के 100 से ज्यादा कांवड़िये गंगोत्री में फंसे
ये लगेगा मदीना टोल प्लाजा पर शुल्क
वाहन के प्रकार - एक तरफा - जाना-आना - मासिक पास - व्यावसायिक वाहनों के शुल्क (जिले में पंजीकृत) --कार, वैन, जीप- 50 रुपये - 75 रुपये - 1695 रुपये - 25 रुपये
-हल्के वाणिज्यिक वाहन- 80 रुपये -125 रुपये- 2740 रुपये- 40 रुपये -बस, ट्रक- 170 रुपये - 260 रुपये - 5735 रुपये - 85 रुपये -तीन धुरी तक व्यावसायिक वाहन- 190 रूपये- 280 रुपये - 6260 रुपये- 95 रुपये
-बहु धूरी वाहन- 270 रुपये - 405 रुपये- 8995 रुपये- 135 रुपये
-सात या अधिक धूरी वाले वाहन - 330 रुपये - 495 रुपये- 10955 रुपये - 165 रुपये
मासिक शुल्क (निजी या स्थानीय वाहन) - 235 रुपये
----------
रामायण टोल प्लाजा
-कार, वैन, जीप- 65 रुपये- 100 रुपये - 2170 रुपये - 35 रुपये
-हल्के वाणिज्यिक वाहन- 105 रुपये - 160 रुपये - 3505 रुपये - 55 रुपये
--बस, ट्रक- 220 रुपये- 330 रुपये- 7350 रुपये- 110 रुपये -तीन धुरी तक व्यावसायिक वाहन - 240 रुपये- 360 रुपये- 8015 रुपये- 120 रुपये
- बहु धूरी वाहन- 345 रुपये - 520 रुपये - 11525 रुपये- 175 रुपये
-सात या इससे अधिक धूरी वाले- 420 रुपये- 630 रुपये- 14030 रुपये- 210 रुपये
-मासिक (निजी या स्थानीय वाहन) - 235 रुपये
---------
हाईवे की ये भी होंगी खासियत
-दो टोल प्लाजा : मदीना व रामायण।
-तीन ओवरब्रिज : हिसार-जाखल रेलवे लाइन निकट हिसार, हिसार कैंट के निकट फुट ओवरब्रिज और -जींद-रोहतक रेलवे लाइन निकट रोहतक।
-13 अंडरपास : 6 गांवों को जोडऩे वाले अंडर पास और 7 छोटे अंडर पास, जोकि वाहनों को पास करने के लिए।
-पांच बाइपास : रोहतक साउथ-वेस्ट एनएच-10, हांसी, महम, खरखड़ा और मदीना।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये लगेगा मदीना टोल प्लाजा पर शुल्क
वाहन के प्रकार - एक तरफा - जाना-आना - मासिक पास - व्यावसायिक वाहनों के शुल्क (जिले में पंजीकृत) --कार, वैन, जीप- 50 रुपये - 75 रुपये - 1695 रुपये - 25 रुपये
-हल्के वाणिज्यिक वाहन- 80 रुपये -125 रुपये- 2740 रुपये- 40 रुपये -बस, ट्रक- 170 रुपये - 260 रुपये - 5735 रुपये - 85 रुपये -तीन धुरी तक व्यावसायिक वाहन- 190 रूपये- 280 रुपये - 6260 रुपये- 95 रुपये
-बहु धूरी वाहन- 270 रुपये - 405 रुपये- 8995 रुपये- 135 रुपये
-सात या अधिक धूरी वाले वाहन - 330 रुपये - 495 रुपये- 10955 रुपये - 165 रुपये
मासिक शुल्क (निजी या स्थानीय वाहन) - 235 रुपये
----------
रामायण टोल प्लाजा
-कार, वैन, जीप- 65 रुपये- 100 रुपये - 2170 रुपये - 35 रुपये
-हल्के वाणिज्यिक वाहन- 105 रुपये - 160 रुपये - 3505 रुपये - 55 रुपये
--बस, ट्रक- 220 रुपये- 330 रुपये- 7350 रुपये- 110 रुपये -तीन धुरी तक व्यावसायिक वाहन - 240 रुपये- 360 रुपये- 8015 रुपये- 120 रुपये
- बहु धूरी वाहन- 345 रुपये - 520 रुपये - 11525 रुपये- 175 रुपये
-सात या इससे अधिक धूरी वाले- 420 रुपये- 630 रुपये- 14030 रुपये- 210 रुपये
-मासिक (निजी या स्थानीय वाहन) - 235 रुपये
---------
हाईवे की ये भी होंगी खासियत
-दो टोल प्लाजा : मदीना व रामायण।
-तीन ओवरब्रिज : हिसार-जाखल रेलवे लाइन निकट हिसार, हिसार कैंट के निकट फुट ओवरब्रिज और -जींद-रोहतक रेलवे लाइन निकट रोहतक।
-13 अंडरपास : 6 गांवों को जोडऩे वाले अंडर पास और 7 छोटे अंडर पास, जोकि वाहनों को पास करने के लिए।
-पांच बाइपास : रोहतक साउथ-वेस्ट एनएच-10, हांसी, महम, खरखड़ा और मदीना।