यशपाल मलिक ने फिर दी जाट अांदोलन की धमकी, कहा-13 सितंबर को करेेंगे ऐलान
जाट नेता यशपाल मलिक ने फिर से आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए जाटों को बेवजह फंसाया जा रहा है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2016 02:58 PM (IST)
रोहतक, [वेब डेस्क]। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मालिक ने एक बार फिर आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए गठित एसआइटी द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रही है। वह निर्दोष लोगों को फंसा जा रहा है। यह तुरंत बंद हो, अन्यथा 13 सितंबर को हिसार के मय्यड़ में आंदोलन की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।
यशपाल मलिक ने यहां जाट भवन में आयोजित बैठक में भाग लेने आए हुए हैं। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार जाट आरक्षण के दौरान हिंसा की घटनाओं की सीबीआइ जांच व एसआइटी पर रुख स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि इन जांचाें के बहाने जाट युवाओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह तुरंत बंद होना चाहिए।पढ़ें : जाट आरक्षण आंदोलन पर विधानसभा में हंगामा, भाजपा और कांग्रेस में भिड़ंत उन्होंने कहा कि जाट आंदोलन के दौरान हिंसा के लिए जाट नहीं जिम्मेदार नहीं थे और हिंसा असामाजिक तत्वों ने फैलाई, लेकिन जाटों को बदनाम किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त किया जाएगा। सरकार ने इसे बंद नहीं किया तो जाट संगठन फिर सड़कों पर उतरने काे विवश होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।