डेरा सच्चा सौदा को 50 लाख रुपये देने की घोषणा, घिरे तो विज ने दी सफाई
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार विवाद उनकी एक घोषणा को लेकर है। जानिए क्या है वो घोषणा ?
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज एक और विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार वह डेरा सच्चा सौदा को उसकी खेल गतिविधियां के लिए 50 लाख रुपये देकर सवालों में आ गए हैं। खेल मंत्री ने यह घोषणा सिरसा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम केे निजी खेल आयोजन केे लिए की है। विज ने सिरसा डेरा की ओर से आयोजित 'तिरंगा रुमाल छू लीग' के लिए 50 लाख रुपये देेने की घोषणा कर दी। अनिल विज बतौर मुख्यातिथि इस आयोजन में पहुंचे थे। लोग ट्विटर पर अपनी तीखी प्रतिक्रया दे रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में अनिल विज ने डेरेे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि यहां धर्म और शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हैं। इसका मतलब है कि डेरा इंसान तैयार करने की कोशिश कर रहा है।अशोक घोष ने लिखा -Haryana Govt gives money for #BabaGames !! Our own athletes suffered at the olympics and here #BJP going "Ga-Ga" over "Ba-Ba's"
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) August 28, 2016
कुलदीप कादयान ने लिखा -Our politicians are not serious uplifting serious sports in #India.All lip service. More interested in funding #BabaGames where vote lies.
— Ashok Ghose (@ashokghose) August 28, 2016
विपक्ष ने भी साधा निशानासही किया बीजेपी वाले बाबा जी ने दूसरे बाबा जी 50 लाख बांटकर, वैसे भी चुनाव का हिसाब चुकता भी तो करना था बीजेपी को किस्तों में ही सही
— कुलदीप कादयान (@KuldeepKadyan) August 28, 2016
डेरा को 50 लाख रुपये देने की घोषणा के बाद विपक्ष ने भी निशाना साधा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने विज की इस घोषणा के लिए अपने-अपने अंदाज में निशाना साधाा
'आप' के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने लिखा-
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाल ने कहा -खेल को प्रोत्साहन नहीं बाबा जी अपनी जीतने के लिए जो सहयोग लिया था उसकी किस्तें अदा कर रहे हो, लुटाओ जनता का पैसा
— Naveen जयहिन्द भाई (@naveenjaihind) August 28, 2016
खेलों को प्रोत्साहन अच्छी बात है, पर विज ने यह पैसा किस मद में और क्यों दिया, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, विज समझदार मंत्री हैं, उन्होंने जो भी किया होगा, अपनी पार्टी को विश्वास में लेकर किया होगा।पढ़ें : सौ फीसदी अारक्षण से भी दिक्कत नहीं , पर पिछले दिनों की घटनाएं फिर न हों : सैनी
विज ने कहा, विवेकाधीन कोष का पैसा दिया
वहीं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने जनता का पैसा नहीं बल्कि अपने विवेकाधीन कोष से ये रकम देने की घोषणा की है।
प्रवक्ता बोले, डेरे को नहीं दिया पैसा₹50 lakh toh maine apne discretionary fund se diye hain, iska mai hi maalik tha: Haryana Sports Min Anil Vij pic.twitter.com/cVwfXBvywU
— ANI (@ANI_news) August 28, 2016
उधर, डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. आदित्य इन्सां ने कहा कि हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। विज ने यहा पैसा डेरा सच्चा सौदा या बाबा राम रहीम को नहीं दिए हैं।
डेरे के सिवा कहीं नहीं खेले जाते ये खेल
उल्लेखनीय है कि डेरा सिरसा में होने वालेे खेल प्रमुख गुरमीत राम रहीम की ओर से खुद तैयार किए जाते हैं। इन खेलों को न तो कोई मान्यता है और न ही यह कहीं बाहर खेले जाते हैं। जैसे की 'तिरंगा रुमाल छू लीग' का आयोजन जो कि पूरी तरह डेरेे का निजी आयोजन है।