Move to Jagran APP

भ्रूण लिंग जांच में दलाल सहित पांच गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग ने 14 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र का पर्दाफाश किया है। मामले में दलाल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Sun, 03 Jul 2016 10:16 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ कस्बे में 14 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र का पर्दाफाश किया। इस मामले में दलाल सहित पांच लोगों को कलानौर के पास से काबू किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीएनडीटी इंचार्ज डॉ. ऋतु को सूचना मिली थी कि शहर के निजी अस्पतालों में कार्यरत कुछ लोग उत्तर प्रदेश में संपर्क बनाए हुए हैं। जिले के मलिकपुर गांव निवासी सतबीर इसमें मुख्य सूत्रधार है। वह जगाधरी के निजी अस्पताल में कैंटीन चलाता है। इस पर सतबीर से ही संपर्क साधा गया।

पढ़ें : नकली दूध, नकली दवा के बाद अब नकली फूड सप्लीमेंट

उसने उन्हें दूसरे निजी अस्पताल की दुर्गा गार्डन निवासी परमजीत कौर नाम की नर्स के पास भेज दिया। दलाल सतबीर तो नहीं आया, लेकिन नर्स वहां पहुंची। स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी गर्भवती महिला को तैयार कर मौके पर भेज दिया। वहां से नर्स उसे एक कार में बैठकर उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हो गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पीछे चल दी।

नकुड़ कस्बे के पास बाइक पर फर्जी ग्राहक को अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाया गया। फर्जी ग्राहक और अन्य दो महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर डॉक्टर ने उन्हें ङ्क्षलग जांच में लड़का बताया और यह भी कहा कि यदि लड़की हो, तो वह गर्भपात भी करते हैं। लौटते समय पुलिस ने उन्हें कलानौर के पास से गिरफ्तार किया।

पढ़ेंं : डिग्री ही काफी नहीं अब वकीलों को प्रैक्टिस भी करनी होगी

वहीं आरोपी डॉक्टर मौके से भागने में कामयाब हो गया। नर्स के साथ एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया गया, जो अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गई थी। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि नर्स के अलावा जिला सहारनपुर रामपुर मनिहार निवासी निहाल, ममीदी निवासी बृजपाल, बाढ़ी माजरा निवासी अनिल और ढढू माजरा निवासी सुनील को काबू किया है।

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।