Move to Jagran APP

खुद से छोटे प्रेमी से शादी के लिए युवती ने किया ऐसा ड्रामा,... जिसने सुना रह गया दंग

खुद से उम्र में छोटे प्रेमी से शादी के लिए एक युवती ने ऐसा ड्रामा रचा कि परिजन सहित पुलिस भी चक्‍कर में पड़ गई। इसमें पड़ोसी युवक भी फंस गया, लेकिन अंत में सब कुछ सुखद रहा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 05:23 PM (IST)
Hero Image

यमुनानगर, [वेब डेस्क]। एक युवती ने प्रेमी से शादी करने के लिए ऐसा ड्रामा किया कि जिसने भी सुनाओ अपनी अंगुली दांतों तले दबाने को मजबूर हो गया। उसने अपने साथ गैंग रेप की झूठी कहानी से पुलिस के साथ-साथ परिजनों का भी दिमाग घुमा कर रख दिया। ऐसा उसने उम्र में छह महीने छोटे प्रेमी से शादी करने के लिए किया। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने भी दोनों के प्यार को स्वीकार कर उनकी शादी करा दी। इस चक्कर में युवती के पड़ोस में रहनेवाला युवक काफी परेशान हुआ। लड़की ने युवक और उसके साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया था।

प्रेमी युवक आइआइटी का छात्र हैै अौर उसकी उम्र 18 साल है जो कि लड़कों के लिए निर्धारित आयु 21 वर्ष से कम है। लड़के की उम्र लड़की से करीब छह माह कम है। हुआ यूं कि यमुनानगर की एक युवती को एक युवक से प्यार हो गया।दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन, इसमें यह समस्या यह थी कि प्रेमी की आयु शादी के लिए तय आयु से कम थी।

पढ़ें : युवती हुस्न का जलवा दिखा रुकवाती थी वाहन और फिर...

अपने प्यार में बाधा आती देख लड़की शनिवार को अचानक घर से लापता हो गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने रोहित नाम के उसके प्रेमी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद युवक से पूछताछ की गई तो उसने सारे आरोपों और युवती से कोई संबंध होने से इनकार कर दिया। राेहित ने कहा कि उसका लड़की के गायब होने में कोई हाथ नहीं है। लड़की का उसके एक पड़ोसी युवक से प्यार का चक्कर है।

पढ़ें : भाइयों ने ही बहन से किया गैंग रेप, शोर मचाने पर मुंह में डाल दिया तेजाब

इसके बाद परिजनों ने पड़ोसी युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद कहानी ने नया मोड़ लिया और अगले दिन युवती घर लौट आई। दरअसल, प्रेमी ने जब युवती को मामला पुलिस के पास जाने की बात बताई तो उन्होंने तय किया कि वह घर लौट आएगी।

लड़की ने घर लौटने के बाद कहा कि उसका पड़ोस में रहनेवाले युवक ने अपहरण कर लिया था और उससे युवक सहित पांच लोगों ने गैंगरेप किया। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया अौर पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत तो ले ली, लेकिन उसे पूरे मामले पर शक हुआ और उसने युवती से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में लड़की थोड़ी देर में ही टूट गई और पूरी कहानी का खुलासा कर दिया।

इसके बाद लड़की और लड़के के परिजनों ने बातचीत कर दोनों की शादी कराने का फैसला किया। इसके बाद दोनों की परिजनाें ने मंदिर में शादी करा दी। इसके बाद पुलिस ने युवती को बयान मजिस्ट्रेट के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया। चूंकि, युवक की उम्र 18 वर्ष ही है अाैर यह शादी के लिए लड़के की निर्धारित आयु से 21 वर्ष कम थी, इसलिए इसके लिए विशेष अनुमति भी ली गई। इसके बाद रोहित के परिजन बहू को अपने घर ले गए।

पढ़ें : औलाद की चाहत में महिला ने तांत्रिक के कहने पर ले ली मासूम भतीजी की जान

वकीलाें के अनुसार, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी के लिए युवक की आयु 21 वर्ष और युवती की आयु 18 वर्ष होनी जरूरी है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में यदि लड़क की आयु 21 वर्ष से कम लेकिन 18 साल से अधिक आयु की हो तो शादी की अनुमति मिल सकती है।

पूरे मामले के निपटने के बाद युवती ने खुद और प्रेमी व पड़ोसी युवक को परेशानी से बचाने के लिए अपनी शिकायत वापस ले ली। परिवार ने भी अपहरण की शिकायत वापस ले ली और पूरे प्रकरण का सुखद अंत हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।