Move to Jagran APP

42 लाख भारतीय थायराइड की बीमारी से हैं ग्रस्त-स्टडी

थायराइड विकार के लिए एसआरएल द्वारा की गई जांच में 20 लाख नमूनों में से 25.3 प्रतिशत लोगों में असामान्य थायराइड उत्तेजक हार्मोन (टीएसएच) के स्तर के साथ पाए गए।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2016 05:39 PM (IST)
Hero Image

एक सर्वेक्षण की माने तों दुनिया भर में 20 करोड़ लोग थायराइड की समस्या से पीड़ित हैं।इनमें से 42 लाख लोग भारतीय हैं जो थायराइड की सम्स्या से परेशान है। यह सर्वेक्षण एसआरएल डायग्नोस्टिक द्वारा किया गया है। 2013 से 2015 तक तीन साल के लंबे डाटा के आधार पर यह चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

थायराइड विकार के लिए एसआरएल द्वारा की गई जांच में 20 लाख नमूनों में से 25.3 प्रतिशत लोगों में असामान्य थायराइड उत्तेजक हार्मोन (टीएसएच) के स्तर के साथ पाए गए।महिलाओं में पुरुषों की तुलना में इसका प्रतिशत अधिक है। महिलाओं में इसका प्रतिशत 26 है तो पुरुषो में इसका प्रतिशत 24 पाया गया है। भारत के पूर्वी क्षेत्र में असामान्य थायराइड सर्वोच्च 27 प्रतिशत वही नॉर्थ जोन में 26 प्रतिशत पाया गया है।इसके अलावा दक्षिणी और पश्चिमी भारत सबसे कम 22 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं।

फोर्टिस लैब्स में निर्देशक डॉ लीना ने मीडिया से कहा कि इस बीमारी को लेकर लोगों में बड़ें पैमाने में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।इसके अलावा थायराइड विकारों के लिए,लक्षण, उपचार और परीक्षण के महत्व देने की जरूरत है। थायराइड की समस्या उम्र के साथ बढ़ती जाती है।40 वर्ष से अधिक उम्र के बाद इस बीमारी के असामान्य मूल्य में 30 प्रतिशत वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा तनाव भी इस बीमारी को और अधिक प्रभावित करने में भूमिका निभाता है।

पढ़ें- ये खाने की चीजें छुटा देंगी आपकी सिगरेट पीने की लत

पावर योगा शक्ति का स्रोत