स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है एटीएम की ये स्लिप
इस छोटी सी बैलेंस स्लिप से हमें कैंसर जैसा भयानक रोग भी हो सकता है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2016 12:49 PM (IST)
एटीएम से पैसे निकालते समय निकलने बैलेंस स्लिप हमारे लिये उपयोगी तो है लेकिन क्या आपको पता है कि ये उससे भी ज्यादा हमारे स्वास्थ्य के लिये खतरनाक है। इस छोटी सी स्लिप से हमें कैंसर जैसा भयानक रोग भी हो सकता है।
पढ़ें: सबसे अधिक फायदेमंद होता है इस जानवर का दूधऔरंगाबाद की मराठवाड़ा कॉलेज में किए गये एक रिसर्च के अनुसार एटीएम से पैसे निकालने के बाद निकलनेवाली स्लिप को अगर आप अपने हाथ में कुछ समय तक रखते हैं तो इसमें लगे कैमिकल से आपको कैंसर का खतर भी हो सकता है। इसे बीपीए कहते हैं ये कैमिकल इतना खतरनाक होता है कि इससे कैंसर, डायबिटीज, ब्रेस्ट कैंसर और मोटापे की समस्या भी हो सकती है।
इस पर्ची में थरमल प्रिंटर से छपाई होती है और इसमें बीपीए नामक का कैमिकल का प्रयोग किया जाता है इसलिए यह पर्ची चिकनी और पतली होती है जो आपकी सेहत के लिये बहुत खतरनाकसाबित हो सकता है।पढ़ें: क्या आप जानती हैं प्रेगनेंसी टेस्ट के ये 7 दिलचस्प तरीके