Move to Jagran APP

एचआईवी से निपटेगी कैंसर की दवा

कैंसर में कारगर इम्यूनोथेरेपी जानलेवा एड्स से निपटने में भी सक्षम है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 04:26 PM (IST)
Hero Image
न्यूयॉर्क, प्रे। एचआईवी/एड्स से संक्रमित लोगों के लिए अच्छी खबर है। कैंसर में कारगर इम्यूनोथेरेपी (इम्यून सिस्टम को दुरस्त करने का तरीका) जानलेवा एड्स से निपटने में भी सक्षम है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इसका पता लगाया है। उनके मुताबिक, हाल में ही कैंसर से निपटने वाले जिस एंटीबॉडीज का पता लगाया गया है, उसका इस्तेमाल विशेष प्रकार के सेल शिमेरिक एंटीजन रिसेप्टर (सीएआर) की उत्पत्ति में सहायक हो सकता है। यह रिसेप्टर एचआईवी-1 से संक्रमित सेल्स को नष्ट करता है। सीएआर कृृत्रिम तरीके से टी-सेल्स का निर्माण करता है जो वायरस या ट्यूमर प्रोटीन वाली कोशिकाओं को निष्क्रिय करने में सहायक होता है। एचआईवी संक्रमण की स्थिति में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है, जिससे कई तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा ब़ढ जाता है। शोधकर्ता लंबे समय से इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के तरीके की तलाश में जुटे हैं, जिससे एचआईवी से निपटा जा सके।

पढ़ें: सावधान! KISS करने से कभी परेशानी में न पड़ जायें आप

पढ़ें: सावधान:ज्यादा साईकिल चलाने से हो सकती है मर्दाना कमजोरी