बीमारियों की जांच के लिए सस्ता उपकरण
मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शेरलॉक नामक नया उपकरण विकसित किया है।
वैज्ञानिकों ने बीमारियों की किफायती जांच के लिए नया उपकरण विकसित करने का दावा किया है। इस उपकरण की मदद से वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों के अलावा कैंसर जैसी बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है। मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (एमआइटी) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शेरलॉक (स्पेसिफिक हाई-सेंसिटिविटी एंजाइमेटिक रिपोर्टर अनलॉककिंग) नामक नया उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण इतना संवेदनशील है कि आरएनए या डीएनए के सिंगल मोलेक्यूल की मौजूदगी को भी जाहिर कर सकता है। इस उपकरण से रोगी के खून या पेशाब के नमूनों में मौजूद जीका वायरस का महज कुछ घंटों में ही पता लगा लिया गया। शोधकर्ताओं ने अफ्रीकी और अमेरिकी जीका वायरस में अंतर का पता लगाने में भी सफल हुए।
-प्रेट
यह भी पढ़ें : फ्रैक्चर से बचाता है मैग्नीशियम का उच्च स्तर