Move to Jagran APP

बीमारियों की जांच के लिए सस्ता उपकरण

मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शेरलॉक नामक नया उपकरण विकसित किया है।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Mon, 17 Apr 2017 12:16 PM (IST)
Hero Image
बीमारियों की जांच के लिए सस्ता उपकरण

वैज्ञानिकों ने बीमारियों की किफायती जांच के लिए नया उपकरण विकसित करने का दावा किया है। इस उपकरण की मदद से वायरस और बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों के अलावा कैंसर जैसी बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है। मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (एमआइटी) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शेरलॉक (स्पेसिफिक हाई-सेंसिटिविटी एंजाइमेटिक रिपोर्टर अनलॉककिंग) नामक नया उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण इतना संवेदनशील है कि आरएनए या डीएनए के सिंगल मोलेक्यूल की मौजूदगी को भी जाहिर कर सकता है। इस उपकरण से रोगी के खून या पेशाब के नमूनों में मौजूद जीका वायरस का महज कुछ घंटों में ही पता लगा लिया गया। शोधकर्ताओं ने अफ्रीकी और अमेरिकी जीका वायरस में अंतर का पता लगाने में भी सफल हुए।

-प्रेट

यह भी पढ़ें : फ्रैक्चर से बचाता है मैग्नीशियम का उच्च स्तर