ज्यादा कॉफी पीना बना सकता है आपको बहरा-स्टडी
एक नई रिसर्च में सामने आया है कि ज्यादा मात्रा में कॉफी लेने से आपकी सुनने की शक्ति और बहुत खतरनाक असर पड़ सकता है।
आज की व्यस्त लाइफ में थकान को दूर करने के लिए लोग कॉफी का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर कॉफी को ज्यादा मात्रा में ले ली जाएं तो इससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक नई रिसर्च में सामने आया है कि ज्यादा मात्रा में कॉफी लेने से आपकी सुनने की शक्ति और बहुत खतरनाक असर पड़ सकता है।
मैकगिल यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक कॉफी के अंदर कैफीन पाया जाता है जो कान की रिकवरी क्षमता को ब्लॉक कर देता है। मैकगिल ऑडिटर साइसेंज लैबरेटरी के मेंबर और ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. फैसल जवावी कहते हैं कि 'जब कान में तेज संगीत या कोई तेज आवाज जाती है तो सुनने की शक्ति कुछ समय के कमजोर हो जाती है। लेकिन 72 घंटे के अंदर कान इस कमजोर हुई शक्ति को रिकवर कर लेता है। लेकिन कॉफी के अत्यधिक सेवन से यह रिकवरी क्षमता हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो सकती है।'