Move to Jagran APP

मेलानोमा कैंसर से निपटना अब होगा आसान

विशेषज्ञों का कहना है कि नई दवा से अन्य तरह के कैंसर को नियंत्रित करने में भी मदद मिल सकती है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2016 04:28 PM (IST)
न्यूयॉर्क, प्रेट्र। आने वाले समय में खतरनाक मेलानोमा से निपटना आसान हो सकता है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ऐसी दवा विकसित की है जो इससे निपटने में सक्षम है। विशेषज्ञों का कहना है कि नई दवा से अन्य तरह के कैंसर को नियंत्रित करने में भी मदद मिल सकती है। मेलानोमा एक तरह का कैंसर है। पिगमेंट उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं के कैंसर संक्रमित होने से मेलानोमा की समस्या होती है।

पिगमेंट स्किन (त्वचा) को रंग प्रदान करता है। इसे मौजूदा समय में सर्जरी, रेडिएशन, दवा या फिर कुछ मामलों में कीमोथैरेपी की मदद से नियंत्रित किया जाता है। वर्जीनिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया, पीवोनेडिस्टैट मेलानोमा के प्रसार को रोकने में सक्षम पाया गया। कैंसर सेल्स को नष्ट करने में सक्षम दवा का पी़ि$डतों पर परीक्षण किया जा रहा है। हालांकि, वैज्ञानिक अभी तक इस बात का पता नहीं लगा सके हैं कि पीवोनेडिस्टैट किस तरह से संक्रमित कोशिकाओं को निष्क्रिय कर पाता है।

READ: अंडाशय के कैंसर से बचाती है गर्भनिरोधक गोलियां