Move to Jagran APP

आंखो की रोशनी को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आप अपनी इन अनमोल आंखों की रोशनी को कम होने से बचाने चाहते हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपकों कुछ हिदायतों का पालन करना पड़ेगा।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2016 08:49 AM (IST)
Hero Image

इंसान के जीवन में आंखों का अपना अलग ही महत्व होता है। लेकिन इस भागती दौड़ती जिंदगी में लगातार कम्प्यूटर पर काम करते-करते उम्र से पहले ही लोगों की आंखों की रोशनी कम होती जा रही है।इसलिए लोग चश्में और कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप अपनी इन अनमोल आंखों की रोशनी को कम होने से बचाने चाहते हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपकों कुछ हिदायतों का पालन करना पड़ेगा।

शहद का करें इस्तेमाल

रोजाना एक चम्मच शहद खाने से भी आंखों की रोशनी दुरूस्त रहती है। लेकिन ध्यान रहे कि शहद शुद्ध हो। रोजाना ऐसा करने से आपको आंखों की रोशनी में फायदा नजर आएगा।

पानी के छींटे डालें


आंखो को स्वस्थ रखने के लिए मुंह में ठंडा़ पानी भरकर तीन बार आंखों पर पानी के छींटे डालें।ऐसा करना भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है।

पांव के तलवे की रोजाना करें मालिश

पांव के तलवे की रोजाना मालिश करने से भी आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके लिए नारियल तेल या तिल का तेल फायदेमंद होता है।जानकारों के मुताबिक ऐसा करना आंखों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है।

पढ़ें- क्या आपको पता है रोने के भी हैं फायदे

तले भोजन से रहे दूर

तला हुआ भोजन आंखों को नुकसान पहुंचाता है, जबकि दूध में पका हुआ अन्न आंखों के लिए लाभकारी होता है। ठंडी खीर में शहद मिलाकर सुबह-सुबह खाने से आंखो की रोशनी दुरूस्त रहती है।

देर रात में खाना खाने से बचें

आंखो को सेहतमंद बनाने के लिए देर रात में खाना खाने से बचें। इसके अलावा अगर आप अपनी डाइट में मूंग की दाल का इस्तेमाल करते है तो उससे भी भी नेत्र ज्योति बनी रखती है।

पढ़ें- ऐसे होती है महिलाओं में डिप्रेशन की पहचान !