Move to Jagran APP

अब अल्जाइमर से निपटना हो सकता है आसान

यह पहला मौका है जब मानसिक बीमारी के लिए जिम्मेदार कारकों को नष्ट करने में इसकी उपयोगिता सिद्ध हुई है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2016 04:23 PM (IST)
Hero Image
न्यूयॉर्क, प्रेट्र। अल्जाइमर का इलाज संभव हो सकेगा। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इससे निपटने में सक्षम प्रोटीन की पहचान करने का दावा किया है। पी-62 प्रोटीन मस्तिष्क में बनने वाली परत को नियंत्रित और उसे नष्ट करने में कारगर पाया गया है। अल्जाइमर के लक्षणों का पता लगाने में इसकी भूमिका पहले ही सामने आ चुकी है। यह पहला मौका है जब मानसिक बीमारी के लिए जिम्मेदार कारकों को नष्ट करने में इसकी उपयोगिता सिद्ध हुई है।

मस्तिष्क में ताउ प्रोटीन और एमीलॉयड बीटा का स्तर जरूरत से ज्यादा ब़$ढने के कारण अल्जाइमर होता है। इस दौरान दिमाग में परत का निर्माण होता है जिसके कारण नर्व सेल्स और टिश्यू नष्ट होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में मस्तिष्क में संकुचन की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। इसके चलते स्मृृति लोप की समस्या सामने आती है। पी-62 ताउ प्रोटीन और एमीलॉयड बीटा से बनने वाली परत को नियंत्रित करने में सक्षम है।

अलजाइमर के खतरे को दूर करता है पारंपरिक भारतीय भोजन