औषधि जिनसेंग से होगा इनफ्लुएंजा का उपचार
जानी मानी हर्बल औषधि जिनसेंग इनफ्लुएंजा और रेस्पिरेटरी सिनसीटल वायरस (आरएसवी) से बचाव व उपचार में मदद कर सकती है। हाल ही में हुए एक नए शोध में यह बात कही गई है। जिनसेंग में एंटी कैंसर, एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं। जार्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता सांग मुकांग के मुताबिक लाल जिनसेंग के तत्व से इनफ्लुएंजा से बचाव होता ह
वाशिंगटन। जानी मानी हर्बल औषधि जिनसेंग इनफ्लुएंजा और रेस्पिरेटरी सिनसीटल वायरस (आरएसवी) से बचाव व उपचार में मदद कर सकती है। हाल ही में हुए एक नए शोध में यह बात कही गई है। जिनसेंग में एंटी कैंसर, एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं। जार्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता सांग मुकांग के मुताबिक लाल जिनसेंग के तत्व से इनफ्लुएंजा से बचाव होता है। ये तत्व इनफ्लुएंजा के वायरस से संक्रमित मनुष्य के फेफ़़डों की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। एक अन्य शोध में पता लगाया गया कि क्या कोरिया में पाए जाने वाले लाल जिनसेंग में इनफ्लुएंजा के वायरस से ल़़डने की क्षमता होती है और क्या यह आरएसवी संक्रमण से ल़़डने में प्रभावकारी है। कांग ने पाया कि कोरियाई लाल जिनसेंग में दोनों ही प्रकार के वायरस से ल़़डने की क्षमता है। यह शोध जर्नल 'न्यूट्रीयंट्स' और 'इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलिक्युलर मेडिसिन' में प्रकाशित हुआ है।