Move to Jagran APP

एचआइवी रोगियों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

नए अध्ययन में पाया गया कि ऐसे लोगों के हृदय रोग की चपेट में जाने की डेढ़ से दो गुना ज्यादा आशंका रहती है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:20 PM (IST)
Hero Image

सामान्य लोगों की तुलना में एचआइवी रोगियों में हार्ट अटैक का गंभीर खतरा रहता है। नए शोध में आगाह किया गया है कि ऐसे रोगियों में दिल का दौरा पड़ने की दो गुनी ज्यादा आशंका रहती है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि आकलन करने की मौजूदा विधियों में एचआइवी पीडि़तों में दिल की बीमारी के खतरे को कमतर आंका गया है। शोध में पाया गया कि ऐसे लोगों के हृदय रोग की चपेट में जाने की डेढ़ से दो गुना ज्यादा आशंका रहती है।

अमेरिका की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मैथ्यू फेनस्टेन ने कहा, 'पहले के अनुमान की अपेक्षा एचआइवी पीडि़तों में हार्ट अटैक का 50 फीसद ज्यादा खतरा होने का आकलन है। इस खतरे का सटीक अनुमान लगने से रोगियों को उपचार में मदद मिल सकती है। इससे उनको हार्ट अटैक या स्ट्रोक के खतरे से बचाया जा सकता है।'

पीटीआई

यह भी पढ़ें- टीबी से मुकाबला कर सकती है ये हर्बल दवा

इन बीमारियों के लिए विटामीन डी बड़े काम की है चीज