गर्मियों में आसानी से घटता है वजन
गर्मियों में दोपहर की आसमान की धूप के बाद शाम को हल्की हल्की चलने वाली हवा लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर करती है।
हमेशा स्वस्थ रहने के लिए सालों साल की मेहनत जरूरी होती है लेकिन कुछ मौसम आपकों स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। गर्मियों में दोपहर की आसमान की धूप के बाद शाम को हल्की हल्की चलने वाली हवा लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर करती है। इतना ही नहीं गर्मियों का समय सेहत बनाने के लिए काफी फायदेमंद रहता है। इस दौरान थोडी़ से मेहनत करके आप वजन और समय के साथ बदलती जटिलताओं को रोकने में मदद करता है। आपको बता दें कि ये बदलती जटिलता ह्वदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिमों से जुड़ी होती हैं ।
अगर आप थोडी़ सी मेहनत कर लें तो इन सब जोखिमों से दूर रह सकते हैं। आप गर्मियों के मौसम में वजन और बॉडी को शेप में ला सकते हैं इसके लिए आपको समझना होगा कि व्यायाम करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि जिम में जाकर ही पसीना बहाएं। अगर इस मौसम में आप रोजाना कुछ आसान व्यायाम करते रहेंगे तो फिट रहेंगे। इसके अलावा दफ्तर और घर में सीढ़ियों का इस्तेमाल करते रहना रहें। दफ्तर में लगातार एक जगह पर लंबे समय तक ना बैठे रहे बीच-बीच में ब्रेक लेते रहने से आपका वजन नहीं बढ़ेगा।
जानकारों के मुताबिक अगर जिम में एक घंटा पसीना बहाना आपके लिए सजा है तो आप वो ना करके कुछ ऐसा करें जो काम आपको करना पसंद है। अगर आपकों साइकिल चलाना,दौड़ना,योग वो कर सकते हैं। यकीन मानिए अगर इस मौसम में आप थोड़ा सा ध्यान अपनी बॉडी में देना शुरू कर देंगे तो आप हमेशा फिट रहेंगे।
पढ़े- दूध और दही के सेवन से दूर हो सकता है महिलाओं का ये मर्ज