एनीमिया से इस बीमारी का बढ़ सकता है खतरा
अध्ययन से पता चला है कि ऑयरन डिफिशेंसी एनीमिया (आइडीए) और सुनने की क्षमता में कमी के बीच सीधा जुड़ाव है।
यह भली तरह हम जानते हैं कि आहार में ऑयरन के अभाव से खून की कमी हो जाती है जो एनीमिया की वजह बनती है। अब नए शोध का दावा है कि इस बीमारी से कम सुनाई पड़ने या बहरेपन का खतरा बढ़ सकता है।अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि अध्ययन के निष्कर्षो से एनीमिया के चलते बहरेपन के खतरे की जल्दी पहचान करने और इसका सटीक उपचार खोजने में मदद मिल सकती है।
अध्ययन में 21 साल से लेकर 91 साल की उम्र वाले तीन लाख से अधिक एनीमिया पीडि़तों पर गौर किया गया। इनके आंकड़ों के अध्ययन से पता चला कि ऑयरन डिफिशेंसी एनीमिया (आइडीए) और सुनने की क्षमता में कमी के बीच सीधा जुड़ाव है।
अब अध्ययन के अगले चरण में आइडीए के बेहतर उपचार के साथ ऊंचा सुनने की समस्या पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को समझाने का प्रयास किया जाएगा। इससे इस समस्या के इलाज का नया रास्ता खुल सकता है।
पीटीआई
यह भी पढ़ें- अगर दूध को लेकर हैं ये सारे भ्रम तो अभी करें दूर