Move to Jagran APP

अब स्मार्टफोन बता देगा कैंसर है या नहीं

आज हम आपको ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक छोटे से टेस्ट के बाद आपको बता देगा कि त्वचा का बदलाव कैंसर है या नहीं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2016 11:10 AM (IST)

कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसके बारे में अगर फर्स्ट स्टेज पर पता न चल पाएं तो मरीज की जान पर बन आती है। डॉक्टर भी ऐसी स्थिति में कुछ नहीं कर पाते हैं। वैसे तो कैंसर कई तरह का होता है लेकिन खतरनाक कैंसर में से एक है स्किन कैंसर। स्किन कैंसर का पता आपको आपकी त्वचा के कलर से भी पता चल सकता है। आज हम आपको ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक छोटे से टेस्ट के बाद आपको बता देगा कि त्वचा का बदलाव कैंसर है या नहीं।

इस एप को ऑन करके फोन के कैमरे से स्किन के उस हिस्से की तस्वीर लें जहां आपको बदलाव नज़र आ रहा है। इस फोटो का एनालिसिस करने के बाद एप आपको कई तरह के रेमेंडेशन देगा। बता दें कि स्किन विजन ऐप आपको पिक्चर्स आर्काइव करने की भी सुविधा देता है। इससे आप स्किन में आ रहे चेंजेस की फोटोज आर्काइव करके डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

स्किन विजन नाम का ये एप एक अवेयरनेस मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो आपकी स्किन में आ रहे बदलाव को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है। ये आपको समय-समय पर आपकी स्किन के पॉजिटिव और नेगेटिव बदलावों की जानकारी देता रहता है। हालांकि हम आपको बता दें कि ये सिर्फ इतना ही एक्यूरेट है कि कैंसर के रिस्क के बारे में बता सके, कन्फर्म कराने के लिए आपको टेस्ट तो कराने ही होंगे।

पढ़ें- ये एक तरीका दूर कर देगा आपके भूलने की बीमारी

बार-बार पानी पीने और चॉकलेट खाने का करें मन तो आपको है ये खतरनाक बीमारी