मोटापे से हो सकता है आठ तरह का कैंसर
फैट की मात्रा ज्यादा होने से शरीर में एस्ट्रोजन, टेस्टोस्टेरोन और इंसुलिन का स्राव जरूरत से ज्यादा होने लगता है। इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
न्यूयॉर्क, एजेंसी। भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में मोटापा महामारी बन चुका है। इसकी वजह से अनेक तरह की बीमारियां होने लगी हैं। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने अब इस सूची में कई और खतरनाक बीमारियों के नाम जा़ेडे हैं। उनका कहना है कि मोटापे के कारण आठ तरह के कैंसर हो सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, मोटापे के शिकार लोगों में पेट, लिवर, गॉल ब्लैडर, पैंक्रियाज, ओवेरी, ब्रेन ट्यूमर (मेनिनजियोमा), थायरॉयड और ब्लड कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है। बॉडी-मास इंडेक्स के ज्यादा होने के कारण ऐसा होता है। वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बताया कि मोटापे की शिकार महिलाओं और पुरषों में कैंसर का खतरा समान रहता है। फैट की मात्रा ज्यादा होने से शरीर में एस्ट्रोजन, टेस्टोस्टेरोन और इंसुलिन का स्राव जरूरत से ज्यादा होने लगता है। इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
सर्वाइकल कैंसर की पहचान करना अब होगा आसान