Move to Jagran APP

अगर दिखना है हमेशा जवान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

मूंछ और दाढ़ी के बालों को काला करने के साधारण उपाय

By Mohit TanwarEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2016 10:54 AM (IST)
Hero Image

आप घर बैठे कुछ साधारण तरीकों से अपनी दाढ़ी या मूंछ के सफेद हो चुके बालों को फिर से काला कर सकते हैं। जी हां, ये सच है आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल काले बने रहेंगे। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में....

1. रोज पुदीने की चाय का सेवन करने से आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद होने से बचे रहते हैं।

2.एक गिलास पानी में कढ़ी पत्ते डालकर उबाल लें। इसे रोज पीने से मूंछ और दाढ़ी के बाद जल्दी सफेद नहीं होते।

3.गाय के मक्खन से मूंछ और दाढ़ी के बालों की रोजाना मालिश करने से उनका कालापन बना रहता है।

4. आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर मिलाएं। इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर मूंछ, दाढ़ी के बालों पर लगाने से बाल काले होते हैं।

5. आधा कटोरी अरहर की दाल और एक आलू को पीसकर मिला लें। इसे लगाने से दाढ़ी, मूंछ के बालों की सफेदी कम हो जाती है।


6. आधा कटोरी कच्चे पपीते को पीसकर इसमें चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच एलोवेरा का जूस मिलाकर मूंछ और दाढ़ी पर लगाने से उनका कालापन बना रहता है।


7. अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते हैं। रोज एक चम्मच अलसी खाने से मूंछ और दाढ़ी के बालों का कालापन बना रहता है।


8.कढ़ी पत्ते को नारियल के तेल में डालकर उबालें। इसे ठंडा करके रोज मूंछ और दाढ़ी के बालों पर मालिश करने से बाल काले होते हैं।



9. दो चम्मच प्याज के रस में पुदीने की पत्तियों को मिलाकर मूंछ और दाढ़ी के बालों पर लगाने से सफेदी दूर होती है।


10. आंवले का पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर उबाल लें। इस तेल को ठंडा करके मालिश करने से दाढ़ी के बाल काले रहते हैं।

बता दें कि मूंछ और दाढ़ी के बाल बॉडी में मेलेनिन की कमी से सफेद होते हैं। इन्हें काला करने के लिए कैमिकल्स की बजाए घरेलू तरीका अपनाना चाहिए।

पढ़ें- करवाचौथ पर अपने हाथों से बनायें बंगाली स्पंजी रसगुल्ले

पढ़ें- यादें करवाचौथ की