Move to Jagran APP

ऐसे बच सकते हैं हार्ट अटैक के खतरे से

ब्रिटिश शोधकर्ताओं के अनुसार, जहां तक संभव हो सके कोलेस्ट्राल को निम्न स्तर पर रखना सुरक्षित है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 20 Dec 2016 04:08 PM (IST)
Hero Image

कोलेस्ट्राल स्तर कम कर आप हार्ट अटैक के खतरे से बच सकते हैं। एक नए शोध में दावा किया है कि अगर कोलेस्ट्राल स्तर को नवजात शिशु के स्तर तक ले आया जाए तो हार्ट अटैक, स्ट्रोक के खतरे को तीन गुना तक कम किया जा सकता है।

ब्रिटिश शोधकर्ताओं के अनुसार, जहां तक संभव हो सके कोलेस्ट्राल को निम्न स्तर पर रखना सुरक्षित है। यह कोलेस्ट्राल के मौजूदा सामान्य स्तर 100 एमजी से भी नीचे रखना फायदेमंद हो सकता है। इस स्तर को स्टैटिन जैसी दवाओं से हासिल किया जा सकता है। हालांकि शोध में शामिल प्रतिभागियों ने एक नई दवा एलिरोमाब का भी सेवन किया। यह दवा उन रोगियों को दी जाती है जिनका कोलेस्ट्राल स्तर स्टैटिन से भी नीचे नहीं आता है।

प्रतिभागियों में इन दोनों दवा से कोलेस्ट्राल बेहद निम्न स्तर यानी 50 एमजी पर पहुंच गया। यह स्तर नवजात शिशुओं के कोलेस्ट्राल के करीब बराबर है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर कौशिक रे ने कहा कि यह स्तर न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दिल की बीमारी के खतरे को कम भी करता है।

(आइएएनएस)

यह भी पढ़ें- सर्दियों में इन फायदों के लिए सरसों के तेल से कर लेंं दोस्ती

ये ट्रांसप्लांट कैंसर में हो रहा है कारगर