अब पेनकिलर का नहीं होगा साइड इफेक्ट
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इसका ता़ेड निकाल लिया है। उन्होंने ऐसी दर्द निवारक दवा विकसित करने का दावा किया है जो शरीर को नुकसान पहुंचाए बिना दर्द से राहत देने में सक्षम है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2016 04:32 PM (IST)
वॉशिंगटन, एजेंसी। दर्द से निपटने के लिए दर्द निवारक या पेनकिलर दवाओं का सेवन बेहद आम है। इसके साइड इफेक्ट बहुत खतरनाक होते हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इसका ता़ेड निकाल लिया है। उन्होंने ऐसी दर्द निवारक दवा विकसित करने का दावा किया है जो शरीर को नुकसान पहुंचाए बिना दर्द से राहत देने में सक्षम है।
शोधकर्ताओं के दल में भारतीय मूल के आशीष मांगलिक भी शामिल थे। वैज्ञानिकों ने नई दवा विकसित करने के लिए ब्रेन में मौजूद मॉर्फिन रिसेप्टर की आणविक संरचना का इस्तेमाल किया। यह बिना किसी दुष्प्रभाव के मॉर्फिन की तरह ही प्रभावशाली तरीके से दर्द से राहत देने में कारगर है। नई दवा मौजूदा पेनकिलर की तरह सांस लेने की प्रक्रिया को बाधित नहीं करता है। लिहाजा इसके ओवरडोज से मौत का खतरा नहीं है। फिलहाल चूहों पर इसका परीक्षण किया गया है। इंसानों पर इसका ट्रायल बाकी है।READ: इन बर्तनों में छिपा है सेहत का राज