क्या आपको पता है रोने के भी हैं फायदे
रोना भी सेहत के फायदेमंद होता है। इससे हम बहुत सी शारिरिक और मानसिक समस्याओं से बच सकते हैं।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2016 03:40 PM (IST)
दुख या परेशानी के समय में आंखों से आंसू छलक ही जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक शोध से पता चला है कि रोना भी सेहत के फायदेमंद होता है। इससे हम बहुत सी शारिरिक और मानसिक समस्याओं से बच सकते हैं।
पढ़ें: स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है एटीएम की ये स्लिपरोने के स्वास्थवद्र्धक फायदे
- जब हम टेंशन में होते हैं तो दुखी होने के कारण हमारी आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। इस क्रिया से हमारा तनाव भी कम हो जाता है और हम हल्का महसूस करने लगते हैं।- रोने से आंखों में जमी धूल मिट्टी व अन्य खतरनाक तत्व भी आंसुओं के साथ बह जाते हैं और आंखें नम और साफ हो जाती हैं। जिस वजह से आंखों को किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।
- रोने से तनाव कम होता है जिससे हाई बीपी नॉर्मल हो जाता है।-आंखों से आंसू निकलने से दिल का बोझ हल्का होता है और किसी भी बात का जोर दिल पर नहीं पड़ता है जिसकी वजह से दिल का दौरा पडऩे का खतरा भी कम हो जाता है।- मनोचिकित्सकों का मानना है कि रोने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। आंसुओं से आंखों की पुतलियों और झिल्ली में नमी आ जाती है जो हमारी नजर बढ़ाने में मददगार होती है।-महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा बहुत ज्यादा रोती हैं इसलिये उन्हें दिल से संबंधित बीमारियां पुरुषों के मुकाबले कम होते हैं।पढ़ें:फिर तो कमाल कर देती है बाजरे की रोटी....- रोने से तनाव कम होता है और मूड ठीक होता है जिससे घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है।- मनोचिकित्सों का कहना है कि जब इंसान दुखी होकर रोने लगता है तो तब उसके शरीर में कुछ टाक्सिक बनते हैं जो कि एक तरह का कैमिकल होता है। वह आंसुओं के रास्ते बाहर आ जाता है और इससे आंखों के रोगों से बचाव होता है। -रोने का अधिक फायदा तब होता है जब आप एकांत में रोते हैं इससे हर बात को सोच-सोचकर आपके आंसू निकलते हैं जिससे आपका तनाव कम होता है।लेकिन बात-बात पर रोना भी बहुत बुरी आदत है इससे आपका मूड हमेशा दुखी रहेगा जो स्वास्थ्य के लिये बेहद खराब है।पढ़ें: सबसे अधिक फायदेमंद होता है इस जानवर का दूध