Move to Jagran APP

गर्भाशय कैंसर में ये दवाएं हो सकती हैंं घातक

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता थियोडोर ब्रास्की ने कहा कि हमारा शोध चौंकाने वाला है। क्योंकि इसका निष्कर्ष पिछले शोध के उलट है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 22 Dec 2016 03:32 PM (IST)
Hero Image

गर्भाशय कैंसर से पीडि़त रोगियों के लिए एस्पिरिन जैसी दवाएं घातक साबित हो सकती हैं। नए शोध में इसके प्रति आगाह किया गया है कि इन दवाओं के नियमित इस्तेमाल से यह बीमारी और बढ़ सकती है। अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, एस्पिरिन और इबुप्रोफेन जैसी नॉन स्टेरायडल इंफ्लेमटरी ड्रग्स (एनएसएआइडी) का खतरनाक असर सामने आया है।

एंडोमेट्रियल कैंसर में गंभीर सूजन होती है और यह तेजी से बढ़ती है। नए शोध से यह जाहिर हुआ है कि एनएसएआइडी का उपयोग बंद करने से सूजन में कमी आती है। ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता थियोडोर ब्रास्की ने कहा कि हमारा शोध चौंकाने वाला है। क्योंकि इसका निष्कर्ष पिछले शोध के उलट है।

इसके अनुसार एनएसएआइडी दवाएं सूजन रोकने के साथ ही इस तरह के कैंसर को बढ़ने से भी रोकती हैं। हमने एंडोमेट्रियल कैंसर से पीडि़त करीब चार हजार रोगियों पर अध्ययन किया। इसमें एनएसएआइडी दवाओं के इस्तेमाल से कैंसर के बढ़ने या इससे मौत का खतरा 66 फीसदी बढ़ा पाया गया।

आइएएनएस

यह भी पढ़ें- सांस की समस्या दिल के लिए खतरनाक

ऐसे बच सकते हैं हार्ट अटैक के खतरे से