Move to Jagran APP

OMG! इस मां ने खुद ही निकाल लिया गर्भ से शिशु

सारा चाहती थीं कि वे अपने बच्चे को गर्भ से खुद ही बाहर की ओर खींचें और अपना प्रसव डिलिवरी खुद ही कर लें।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 04:34 PM (IST)
Hero Image
31 वर्षीय सारा डाउंस एक सामान्य महिला हैं। लेकिन कुछेक मामलों में वो कुछ विचित्र भी हैं। वे एक ऐसी मां जिन्होंने अपने गर्भस्थ शिशु का प्रसव स्वयं ही कर लिया। मां बनना तो हर औरत के लिए खास होता है, पर सारा के लिए यह जितना खास था उतना ही अलग भी था। डेलीमेल के अनुसार सारा, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में रहती हैं।

डॉक्टरों के अनुसार उन्हें पहले ही बता दिया था कि वे प्राकृतिक तौर पर बच्चे को जन्म नही दे पाएंगी। इसलिये सिजेरियन की मदद से ही उनके बच्चे का जन्म हो पाएगा। सारा ने खुद को सिजेरियन के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर लिया। लेकिन, वह चाहती थीं कि वे अपने बच्चे को गर्भ से खुद ही बाहर की ओर खींचें और अपना प्रसव डिलिवरी खुद ही कर लें। उन्होंने अपनी इस इच्छा को अपने डॉक्टर को बताया।

ऑब्स्टीट्रीशियन डॉ. शीरी दत्त ने सारा को कहा किये असंभव बात नहीं है और डॉक्टरों की मदद और देख-रेख में ऐसा संभव हो सकता है। अब जब सब कुछ पहले से तय हो गया तो सारा से अपनी डिलिवरी के पहले ही तस्वीरों के भी इंतजाम कर लिया। उन्होंने अपनी बच्ची टेनेसी को जॉन फ्लिन प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म दिया। बच्चे के सिर के बाहर आते ही उन्होंने बच्चे को खींच कर अपनी छाती पर ले लिया।

पढ़ें: क्या आप जानते हैं गर्भ में पल रहा बच्चा क्यों मारता है किक

पढ़ें: क्या प्रसव के बाद मां के लिये घी का सेवन उचित है?

अपने शिशु को खुद ही दुनिया में लाने का सुख इतना अद्भुत था कि वह इस पल को कभी नहीं भूल पाएंगी। वह बहुत खुश थीं। बच्चे को खुद से पैदा करने के लिए सारा काफी काउंसलिंग और ट्रेनिंग से गुजरी थीं। वह एकदम तैयार थीं और अपनी बेटी के बाद मां बनने के अहसास को पूरी तरह से आत्मसात कर रही हैं।

पढ़ें: सिजेरियन डिलीवरी के बाद न करें ये काम

पढ़ें: सावधान! KISS करने से कभी परेशानी में न पड़ जायें आप