Move to Jagran APP

ब्लड बैंक कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, खून चढ़ाने लगे डॉक्टर तो दंग रह गये

बिलासपुर के जिला अस्‍पताल में ब्लड बैंक कर्मचारियों की लापरवाही सामने आयी है इन कर्मचारियों ने बिना डेट चेक किये एक्सपायर ब्‍लड ही ऑपरेशन थियेटर में भेज दिया।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 09:43 AM (IST)
ब्लड बैंक कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, खून चढ़ाने लगे डॉक्टर तो दंग रह गये
बिलासपुर, जेएनएन। जिला अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। चांदपुर स्थित एक निजी अस्प्ताल में एक महिला की जिंदगी बचाने को जिला अस्प्ताल से मंगवाए गए खून की यूनिट में ब्लड बैंक कर्मियों ने एक्सपायर डेट का ही ब्लड भेज दिया। ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों ने जब खून चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की तो उनकी नजर थैली पर दर्शाई गई तारीख पर पड़ी तो वे दंग रह गए। ब्लड बैंक के कर्मियों की लापरवाही यहीं नहीं रुकी।

निजी अस्पताल से जब महिला को इमरजेंसी में दोबारा तुरंत खून मुहैया करवाने का आग्रह किया गया तो ब्लड बैंक कर्मी ने शाम को साढे़ चार बजे यह कह दिया कि वह तो बाजार के लिए निकल गया है और जब बाजार से लौटेगा तो ही वह दे पाएगा। कर्मचारी के इस रवैये से महिला को काफी देर के बाद खून मिल पाया। हालांकि डॉक्टरों ने महिला की जान बचा ली है।

उपमंडल घुमारवीं के तहत गांव करलोटी निवासी अरुण ठाकुर की पत्नी का प्रसव चांदपुर स्थित एक निजी अस्‍पताल में हुआ था। लेकिन प्रसव के बाद उसकी ब्र्लींडग रुक नहीं पा रही थी जिस कारण कुछ यूनिट ब्लड की जरूरत थी। जिला अस्पताल से ब्लड लेकर डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन जब ब्लड चढ़ाने लगे तो ब्लड की थैली में दी गई तारीख पढ़कर डॉक्टर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक से संपर्क किया लेकिन जिस कर्मी से संपर्क हुआ उसने तुरंत ब्लड देने से मना कर दिया और कहा कि जो बैंक से ब्लड दिया गया है वो सही है। इस कर्मचारी ने काफी इंतजार करवाया तब जाकर ब्लड दिया। इसके बाद नई यूनिट खून दिए जाने पर महिला को चढ़ाया गया जिससे उसकी जान बच पाई।

स्वाइन फ्लू की दस्तक से चंबा में अलर्ट, जानें क्या है लक्षण और बचाव के तरीके

इधर, ब्लड बैंक में तैनात कर्मियों ने बताया कि ब्लड की थैली पर गलती से गलत डेट लिख दी गई थी। दिए गए ब्लड की यूनिट एक्सपायर डेट की नहीं थी। बैंक के प्रभारी डॉ. अनंत ने कहा कि वे अभी शिमला में ट्र्रेंनग के लिए गए हैं। अगर ऐसा हुआ है तो वापस आकर छानबीन की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। उधर, उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल, नेकहा कि इस मामले में प्रभावित व्यक्ति उनसे शिकायत करे। वह कार्रवाई करेंगे। 

हिमाचल के किसानों के लिए खेतीबाड़ी बना घाटे का सौदा, सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।