15 किलो दूध देने वाली भैंस के लिए कुश्ती
दंगल की तैयारियों को लेकर दंगल कमेटी समेत पुजारी वर्ग व्यापार मंडल तथा कर्मचारी वर्ग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 17 May 2017 09:03 AM (IST)
बिलासपुर, जागरण संवाददाता। दंगल में विजेता पहलवान को लाखों की ईनामी राशि के साथ गुर्ज से सम्मानित करने की बात अब पुरानी हो गई है। नयनादेवी में 18 व 19 मई को होने वाले विशाल दंगल में विजेता पहलवान को आयोजकों ने 15लीटर रोजाना दूध देने वाली भैंस ईनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है।
उपविजेता पहलवान को भी ईनाम स्वरूप बाइक प्रदान की जाएगी। दंगल की तैयारियों को लेकर दंगल कमेटी समेत पुजारी वर्ग व्यापार मंडल तथा कर्मचारी वर्ग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विशाल दंगल में प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से ख्याति प्राप्त पहलवान पहुंचेंगे। इस दंगल में प्रमुख पहलवान भूपिंदर अजनाला, विक्की चंडीगढ़, गन्नी होशियारपुर, विशाल नूरपुर, अभिनायक उत्तर प्रदेश, सुनील जीरकपुर, पंकज राणा दिल्ली, प्रदीप चीक्का, पप्पू नयनादेवी के अतिरिक्त बड़े नामी अखाड़ों से पहलवान दमखम दिखाएंगे। दंगल का मुख्य आकर्षण जस्सा पट्टी (भारत केसरी) वरुण गुज्जर दिल्ली (भारत केसरी) भी होंगे। 17 मई को सवाल कार्यक्रम होगा जो कि मंदिर न्यास की धर्मशाला में होगा फिर एक परिक्रमा नगर की होगी जिसमें नयनादेवी के सभी लोग पूजा एवं चूरी आदि का भोग लगाएंगे।इसके बाद दो दिन तक कुश्तियों का दौर होगा, जिसमें विजेता पहलवानों को अच्छी ईनामी राशि दी जाएगी। ज्येष्ठ वीरवार को दंगल का आगाज होगा। आने वाले समय में तीन दिन तक बढ़ाया जाएगा। दंगल कमेटी के संयोजक राम पाल ने बताया कि सामूहिक प्रयासों से दंगल को उसका प्राचीन स्वरूप लौटाया जाएगा।
यह भी पढें: अनजान ई-मेल आए तो न खोलेंयह भी पढें: हिमाचल में आज और कल हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।