महिलाओं ने रुकवाया होली निजी परियोजना का निर्माण कार्य
By Edited By: Updated: Sun, 08 Sep 2013 01:21 AM (IST)
संवाद सहयोगी, होली : जनजातीय क्षेत्र होली में निर्माणाधीन एक निजी विद्युत परियोजना का कार्य शनिवार को क्षेत्र की महिलाओं ने बंद करवा दिया।
निर्माणाधीन परियोजना होली के ठेकेदार व यहां की स्थानीय महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी को देखते ही देखते अपने उग्र रूप में पहुंच गई, जिस पर कंपनी व ठेकेदार पर गुस्साई महिलाओं ने आसपास क्षेत्र स्थित गांव एवं पंचायत की अन्य महिला मंडलों को एकत्रित कर कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी आरंभ कर दी। वहीं निर्माणाधीन कार्य को भी तत्काल बंद करवाते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों के ध्यानार्थ मामले को लाया गया। पुलिस ने मौके पर परिस्थिति को संभालते हुए महिलाओं की शिकायत अनुरूप कंपनी ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है। महिलाओं ने ठेकेदार पर अभद्र व्यवहार करने सहित अन्य कई संगीन आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला प्रतिनिधिमंडल को शांत करते हुए परियोजना निर्माण क्षेत्र से हटा दिया गया, जबकि खबर लिखे जाने तक परियोजना निर्माण कार्य बंद रहा। होली पुलिस चौकी प्रभारी प्रीतम चंद शर्मा ने बताया कि महिलाओं के कहने पर ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।