Move to Jagran APP

धर्मशाला में कल से शुरू होगा फ‍िल्‍म फेस्‍टिवल

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव धर्मशाला के अप्‍पर टीसीवी में 3 नवंबर से शुरू होगा। छह नवंबर तक चलने वाले इस महोत्‍सव में प्रदेश की चार फिल्मों को भी दिखाया जाएगा।

By Munish DixitEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2016 02:58 PM (IST)
Hero Image

धर्मशाला [जेएनएन] : अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव धर्मशाला में 3 नवंबर से शुरू होगा। इस बार इस महोत्सव में प्रदेश की चार फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। धर्मशाला के अप्पर टीसीवी में होने वाले चार दिवसीय फिल्म महोत्सव के दौरान 43 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से चार प्रदेश की फिल्में भी होंगी।

पढ़ें: सूखी ठंड से ठिठुरा हिमाचल, अभी राहत की उम्मीद नहीं

धर्मशाला के खनियारा निवासी फिल्म निदेशक संजय कुमार की ओर से गद्दी भाषा में बनाई गई 'मन दे फेरे' लघु फिल्म, प्रभजीत धमीजा की लघु फिल्म 'अस्मद', पौराणिक कांगड़ा घाटी वास्तुकार पर आधारित वृत चित्र 'डीडी कांट्रेक्टर' व मिक्की लेमले की फिल्म 'दी लास्ट दलाईलामा' का प्रीमियर होगा। तीन से छह नवंबर तक होने वाले फिल्म महोत्सव का शुभारंभ पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करना था। लेकिन उनकी तबीयत ठीक न होने के कारण अब शुभारंभ पर मुख्यमंत्री नहीं आ पाएंगे।

पढ़ें: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह स्वस्थ, अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं

आयोजन में फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह व फिल्म निर्माता शाहिद मिर्जा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। साथ ही देश व विदेश से भी फिल्म निर्माता व निर्देशक उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। निदेशक रितु सरीन ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से धर्मशाला मे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इसमें उन्हें प्रदेश पर्यटन विभाग भी सहयोग कर रहा है। ऐसे आयोजन से स्थानीय लोगों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी कहानी को उन्हें बता सकता है और उस पर फिल्म बनाकर वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे नाम चमका सकता है।

पढ़ें: हिमाचल : पानी होने लगा कम, बिजली उत्पादन में आने लगी कमी

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए 200 फिल्मों की एंट्री उनके पास आई थी और इनमें से 43 का चयन किया गया है। इस दौरान स्कूली बच्चों को भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जोड़ने के लिए कार्यक्रम रखा गया है और इसमें 20 छात्रों को फिल्म की स्कि्रप्ट लिखने के लिए चयनित किया जाएगा। इनमें से तीन बेहतर स्कि्रप्ट लिखने वालों को चुना जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। प्रतिदिन पांच फिल्में दिखाई जाएंगी और सुबह नौ से सायं 10 बजे तक इनका प्रसारण होगा। इस मौके पर एसोसिएट निदेशक रमन चावला, उमेश कुलकर्णी, मोनिका वाही, राम रेड्डी, राजीव रवि, तेजिंन दोरजे व संजीव कुमार सहित कई फिल्म निदेशक मौजूद रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।