Move to Jagran APP

कानूनी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें विधायक

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन उपमंडल के कांग्रेस नेताओं और अधिवक्ताओं ने विधायक विजय अग्निहोत्री को आड़

By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 May 2017 01:01 AM (IST)
Hero Image
कानूनी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें विधायक

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन उपमंडल के कांग्रेस नेताओं और अधिवक्ताओं ने विधायक विजय अग्निहोत्री को आड़े हाथों लिया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाली रोष रैली पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केएस भारती, प्रदीप रतन, कुलवीर परमार ने विधायक को कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। कांग्रेस नेता पर अवैध खनन के झूठे आरोप लगाने के मामले में भदरोल पंचायत के भाई-बहन निशु व ईशु ठाकुर सहित पांच लोगों को हिमाचल हाईकोर्ट पचास लाख रुपये के मानहानि मामले में नोटिस जारी कर चुका है। जनता जानना चाहती है कि पांच करोड़ 25 लाख रुपये की विकास निधि को विधायक ने कहां खर्च किया है। बीडीसी चेयरमैन सुनील दत्त बिट्टू ने कहा है कि भाजपा विधायक नादौन के कर्मचारियों के विरोधी हैं। सपड़ोह वार्ड की जिला परिषद सदस्य स्वर्णलता, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. मोहन लाल, एसडी स्याल, कुलतार चंद परमार, अमर ¨सह परमार, हरबंस लाल, फस्टे पंचायत प्रधान रीना देवी, उपप्रधान राजेश कुमार, बड़ा पंचायत उपप्रधान मुखितयार ¨सह,पूर्व प्रधान राजकुमार, वार्ड पंच दलीप ¨सह, प्रवीण कुमार, कुलदीप पटियाल ने कहा कि धनपुर में पूर्व यूपीए सरकार के समय स्वीकृत स्पाइस पार्क का काम भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर व विधायक विजय अग्निहोत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार से रुकवाया हुआ है। कांग्रेस स्पाइस पार्क का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए इन दिनों आसपास की पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान चलाए हुई है। हस्ताक्षरों की प्रतिलिपियां पीएम नरेंद्र मोदी को भेजी जानी हैं।

---------------------

कांग्रेस नेता जमीन के बारे में जनता को करें स्पष्ट : अग्निहोत्री

विधायक विजय अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता स्पाइस पार्क के लिए जमीन व बजट के बारे में जनता को स्पष्ट करें। कांग्रेस सरकार में न तो स्पाइस पार्क के लिए जमीन का ही प्रावधान हो पाया है और न ही इस के लिए बजट कोई प्रावधान किया गया तो फिर सांसद अनुराग ठाकुर व मेरा इसमें क्या कसूर है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।