Move to Jagran APP

कुल्‍लू मनाली में पर्यटक उठा रहे रिवर राफ्टिंग का लुत्‍फ

कुल्लू मनाली में आजकल पर्यटक रिवर राफ्टिंग का खूब लुत्‍फ उठा रहे है। राफ्टिंग प्वाइंटस पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

By Munish DixitEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2016 05:01 PM (IST)
Hero Image

नग्गर [जेएनएन] : कुल्लू मनाली में आजकल पर्यटक रिवर राफ्टिंग का खूब लुत्फ उठा रहे है। राफ्टिंग प्वाइंटस पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में रिवर राफ्टिंग से जुड़े लोगों को भी अच्छा रोजगार मिल रहा है। हालांकि सर्दियों के मौसम में यहां राफ्टिंग का क्रम धीमा हो जाता था। लेकिन इस बार यहां पर्यटकों की खूब भीड़ हो रही है। आजकल ब्यास नदी में भी पानी का स्तर कम ही है। ऐसे में पर्यटक आसानी से बिना किसी डर के इसका आनंद उठा रहा रहे है।

पढ़ें: वीरभद्र सिंह स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

अगस्त और सितंबर माह में पानी का स्तर अधिक होने से यहां राफ्टिंग पर प्रतिबंध रहता है। लेकिन अब मनाली से लेकर कुल्लू तक मौहल, बबेली, बंदरोल, बाशिंग सहित अन्य प्वाइंटस पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस कारोबार से जुड़े राजेश, संजीव, सोनू, देवेंद्र, चुनी लाल, खुशहाल, नरेंद्र, पंकज, वीशू और पवन सहित अन्य कारोबारियों का कहना है कि इस बार यहां काफी पर्यटक राफ़िटंग के रोमांचक पलों का आनंद ले रहे है।

पढ़ें: धर्मशाला में कल से शुरू होगा फिल्म फेस्टिवल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।