Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत के गृह नगर मंडी में 'इमरजेंसी' का प्रसारण, सुंदरनगर के दर्शकों को करना होगा इंतजार; ऊना में भी विरोध

    कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी हिमाचल प्रदेश के मंडी में रिलीज हो गई है लेकिन सुंदरनगर के दर्शकों को इस फिल्म का आनंद लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। पंजाब के वितरक ने इस फिल्म का प्रसारण रोक रखा है जिसके कारण सुंदरनगर में इसे रिलीज नहीं किया जा रहा है। फिल्म 1975 की आपातकालीन स्थिति पर आधारित है।

    By Hansraj Saini Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    मंडी में 'इमरजेंसी' का हुआ प्रसारण। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी का प्रसारण शुरू हो गया है, लेकिन सुंदरनगर के दर्शकों को इस फिल्म का आनंद लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म की स्क्रीनिंग मंडी में तो शुरू हो चुकी है, जबकि सुंदरनगर में इसे रोक दिया गया है। दरअसल, पंजाब के वितरक ने इस फिल्म का प्रसारण रोक रखा है, जिसके कारण सुंदरनगर में इसे रिलीज नहीं किया जा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरजेंसी कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म है, जो भारतीय राजनीति के एक अहम दौर 1975 की आपातकालीन स्थिति पर आधारित है। कंगना इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं।

    दर्शकों में काफी उत्साह

    फिल्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है और इसे लेकर दर्शकों में उत्साह भी बहुत अधिक है, लेकिन वितरण संबंधी कुछ समस्याओं के कारण इसे विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग समय पर रिलीज किया जा रहा है। मंडी में फिल्म का प्रसारण हो रहा है, जिससे कंगना के गृह नगर में उनके प्रशंसकों में खुशी है।

    फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया

    बता दें कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर हो रहे विरोध पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह कला और कलाकार का उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों में मेरी फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नहीं लगी 'इमरजेंसी', सिनेमाघरों के बाहर सिख संगठनों ने किया प्रदर्शन; SGPC सचिव की कंगना पर अभद्र टिप्पणी

    'मेरी छवि खराब करने की कोशिश'

    कंगना ने यह भी कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के दौरान मैंने सिख धर्म को नजदीकी से देखा और समझा है। यह जो कुछ भी हो रहा है, वह पूरी तरह से झूठ और एक प्रोपेगेंडा है, जिसका मकसद मेरी छवि को खराब करना और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाना है।

    'झूठे प्रोपेगेंडा के आगे नहीं झुकूंगी'

    फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और 1975 के आपातकाल पर आधारित है। कंगना ने इसके निर्देशन के साथ-साथ मुख्य भूमिका भी निभाई है। उनका कहना है कि वह इस झूठे प्रोपेगेंडा के आगे नहीं झुकेगी।

    यह भी पढ़ें- Emergency: 'कला और कलाकार का उत्पीड़न है', फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विरोध पर और क्या बोलीं कंगना रनौत