Move to Jagran APP

बाबा भूतनाथ व माधो राय की पूजा से शिवरात्रि कारज शुरू

जागरण संवाददाता, मंडी : बाबा भूतनाथ व राज देवता माधोराय के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही मंडी के अ

By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 Feb 2017 01:00 AM (IST)
Hero Image
बाबा भूतनाथ व माधो राय की पूजा से शिवरात्रि कारज शुरू

जागरण संवाददाता, मंडी : बाबा भूतनाथ व राज देवता माधोराय के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के कारज शुरू हो गए। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त संदीप कदम ने राज देवता माधोराय व शहर के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्राचीन परंपरा का बखूबी निर्वहन करते हुए बाबा भूतनाथ के मंदिर तक मेला कमेटी के अध्यक्ष संदीप कदम होमगा‌र्ड्स बैंड की धुन, परेड करती पुलिस, होमगा‌र्ड्स पुरुष एवं महिला जवानों की टुकड़ी के साथ चौहाटा बाजार तक आए। इसमें पुलिस के घुड़सवार आगे-आगे चल रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शुक्रवार को दिनभर देवी-देवताओं का आना जारी रहा। वाद्ययंत्रों की धुन तथा ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए देवलु देवताओं के साथ छोटी काशी पहुंचे। इससे समूचा परिवेश भक्तिरस से सराबोर हो गया। देवी-दवताओं को देख सहसा ही देव लोक का अहसास हो रहा था। करनाल व रण¨सघों की देव ध्वनि से शाम तक मंडी शहर गुंजायमान रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।