चाटी पुल निर्माण को पीडब्यूडी ने किए हाथ खड़े
By Edited By: Updated: Fri, 20 Sep 2013 01:33 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रामपुर बुशहर : रामपुर के समीप कुल्लू जिला के कई क्षेत्रों को जोड़ने और रामपुर में यातायात की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले चाटी पुल निर्माण योजना को पूरा होने में अभी लंबा समय लग सकता है। क्योंकि पहले इस पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग निरमंड द्वारा किया जाना था और विभाग द्वारा पुल के निमार्ण में देरी करने और हाथ खड़े किए जाने के बाद रामपुर परियोजना ही पुल का निमार्ण स्वयं करेगी।
रामपुर शहर से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को सतलुज नदी के दूसरी और से चलाने के लिए व निरमंड तहसील की कुछ पंचायतों के लोगों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से चाटी पुल का निमार्ण किया जाना था। परंतु लोक निमार्ण विभाग के सुस्त रवैये के कारण बीते सात वर्षो से इस पुल का निमार्ण नहीं हो पाया है। क्योंकि विभाग ने कभी रामपुर परियोजना द्वारा पैसे न दिए जाने और कभी जमीनी कागजातों को पूरा न किए जाने के बहाने बनाने में ही कई वर्ष लगा दिए। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है। हर वर्ष नवंबर में मेला लवी के दौरान शहर के बीचों-बीच यातायात की समस्या आम होती जा रही है और शहर में दोनों ओर घटों जाम रहता है। परंतु यदि समय पर चाटी पुल का निर्माण किया जाता तो आम दिनों में भी स्थानीय लोगों को परेशानियों से बचाया जा सकता था और साथ ही शहर में पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलने की पूरी उम्मीद बनी हुई थी। स्थानीय लोगों का माना है कि यदि सरकार और परियोजना अब भी पुल के निमार्ण में तेजी दिखाए तो आने वाले समय में लोगों को कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। लोक निर्माण विभाग रामपुर के सहायक अभियंता राजेश शर्मा ने कहा कि अब पुल का निर्माण रामपुर परियोजना प्रबंधन स्वयं करेगा। विभाग को परियोजना द्वारा 66 लाख रुपये ही दिए गए थे, जिससे पुल के निर्माण में भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब परियोजना को सारे दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। रामपुर परियोजना प्रमुख केके गुप्ता ने कहा कि बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में पुल का निर्माण परियोजना द्वारा छह करोड़ में किया जाना है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्हें अब तक कोई भी दस्तावेज नहीं सौंपे गए हैं। जैसे ही दस्तावेज विभाग परियोजना को सौंपता है, उस ही समय टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर पुल का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।