Move to Jagran APP

डीए केसः वीरभद्र के खिलाफ आरोपपत्र पर अदालत आज करेगी विचार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र के खिलाफ आरोपपत्र पर अदालत आज विचार करेगी।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Thu, 06 Apr 2017 09:45 AM (IST)
Hero Image
डीए केसः वीरभद्र के खिलाफ आरोपपत्र पर अदालत आज करेगी विचार
नई दिल्ली, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र के खिलाफ आरोपपत्र पर अदालत आज विचार करेगी। आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 10 करोड़ रुपये की संपत्ति कथित तौर पर एकत्र करने के आरोप में वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र पर एक विशेष अदालत विचार करेगी।

तीन अप्रैल को यह मामला आज तक के लिए टाल दिया गया था, क्योंकि विशेष न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल छुट्टी पर थे। उन्हें मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल अंतिम रिपोर्ट पर संज्ञान लेना था। आरोपपत्र 500 से अधिक पृष्ठों में है और इसमें दावा किया गया है कि नेता ने करीब 10 करोड़ रूपए की संपत्ति एकत्र की जो केंद्रीय मंत्री के उनके कार्यकाल के दौरान उनकी कुल आय का 192 प्रतिशत है।

अंतिम रिपोर्ट नौ लोगों के खिलाफ दाखिल की गई है और उनके खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है। वीरभद्र सिंह (82) और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के अलावा रिपोर्ट में चुन्नी लाल चौहान, जोगिन्दर सिंह घलता, प्रेम राज, वी चंद्रशेखर, लवन कुमार रोएच और राम प्रकाश भाटिया को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः डीए केस में वीरभद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
यह भी पढ़ेंः सीएम वीरभद्र बोले, मेरे पीछे पड़ा फरीदाबाद का आयकर अधिकारी  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।