Move to Jagran APP

अनजान ई-मेल आए तो न खोलें

विभिन्न विभागों को जारी निर्देशों के अनुसार विश्व में हुए रेनसमवेयर साइबर हमले से देश में 30 फीसद कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 16 May 2017 04:43 PM (IST)
Hero Image
अनजान ई-मेल आए तो न खोलें
राज्य ब्यूरो, शिमला। यदि आपको कोई अनजान ई-मेल आती है तो उसे खोलने की कोशिश न करें। हो सकता है कि उस मेल को खोलने पर आपके कंप्यूटर में वायरस आ जाए जिससे सारा डाटा नष्ट हो जाएगा। जांच एजेंसियों द्वारा विभिन्न विभागों को जारी निर्देशों के अनुसार विश्व में हुए रेनसमवेयर साइबर हमले से देश में 30 फीसद कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं।

प्रदेश साइबर सैल ने सभी विभागों के लिए आवश्यक निर्देश व एडवाइजरी जारी कर रेनसमवेयर साइबर हमले से

बचने के उपाय बताए हैं। साइबर सैल ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। प्रदेश में जिन विभागों या कंपनियों के डाटा को एनक्रिप्ट किया गया है, उनका भी ब्योरा एकत्रित किया जा रहा है। साइबर सैल द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों को ऐसे हमलों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।

वायरस अटैक हो तो लेन केबल निकालें 

भारत सहित दुनिया के 100 देशों पर हुए साइबर हमले में हिमाचल की जानी-मानी आइटी कंपनी सरस्वती डॉट कॉम पर वाना एनक्रिप्टर हैकरों ने हमला कर इसे शिकार बनाया है। साइबर हमले के खिलाफ विभिन्न जांच

एजेंसियां हैकरों का पूरा खाका तैयार कर रही हैं। इसके बावजूद यदि वायरस अटैक हो जाता है तो लेन (लोकल एरिया नेटवर्क) केबल को तुरंत निकाल लें और डाटा अपने पास पेन ड्राइव में रख लें।

प्रदेश की कई कंपनियों पर हुआ साइबर हमला

प्रदेश की कई आइटी कंपनियों पर साइबर हमला किया गया है। अपनी साख प्रभावित न हो, इसलिए निजी कंपनियां इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत दर्ज नहीं करवा रही हैं। रेनसमवेयर साइबर अटैक से कैचे बचें  अगर आप पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडो आठ या विस्टा का प्रयोग कर रहे हों तो उसे अपडेट

कर लें। इसके लिए माइक्रोसाफ्ट ने विशेष सिक्यॉरिटी पैच जारी किए हैं।

-किसी भी तरह की ई-मेल के साथ आने वाले रार, जिप या इस तरह की कंप्रेश फाइल को खोलने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो सही हो।

-अनजान ई-मेल या लॉटरी से संबंधित ई-मेल को खोलने की कोशिश न करें। 

साइबर हमले से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। हर स्थिति पर नजर

रखी जा रही है।

-विनोद धवन, डीआइजी, साइबर क्राइम

- अपने सिस्टम में एंटी वायरस, एंटी फिशिंग, एंटी मालवेयर को तत्काल अपडेट करें।

- अपना कोई भी पासवर्ड या गुप्त जानकारी यदि आपसे अज्ञात ई-मेल पर मांगी जाती है तो उसे न बताएं।

यह भी पढ़ें: पौधों में बढ़ोतरी होगी तो अधिकारियों की पदोन्नति होगी, पौधा सूखा तो कटेगा वेतन

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज और कल हो सकती है बारिश, ओलावृष्टि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।