कुल्लू में गडकरी बनाएंगे चुनाव का माहौल
कुल्लू में होने वाले त्रिदेव सम्मेलन मे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य वक्ता होगे।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 17 May 2017 10:05 AM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी भाजपा ने 60 प्लस सीटे जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। शिमला में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की परिवर्तन रैली के बाद प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं ने आने का सिलसिला शुरू कर दिया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने है।
विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में लगी भाजपा ने त्रिदेव सम्मेलनों की कड़ी का चौथा सम्मेलन मंडी संसदीय क्षेत्र के कुल्लू में करने की योजना बनाई है। कुल्लू में होने वाले त्रिदेव सम्मेलन मे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्य वक्ता होगे। इससे पहले चार जून को हमीरपुर में प्रस्तावित भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में राजनाथ सिंह भाग लेगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सलाी ने इस आशय की जानकारी दी।मिशन 50 प्लस के बाद 60 प्लस सीटों का लक्ष्य निर्धारित करने वाली विपक्षी भाजपा सलाा की दहलीज लांघने की कोशिश में लगी है। भाजपा ने कार्यकर्ताओं खासतौर पर जमीनी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के मकसद से त्रिदेव सम्मेलनो के आयोजन की रणनीति बनाई है। रणनीति को धरातल पर उतारते हुए शिमला संसदीय क्षेत्र का सम्मेलन सोलन तथा इसके बाद शाहपुर में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है। अब चार जून को भाजपा हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन करेगी। इसके बाद मंडी संसदीय क्षेत्र का सम्मेलन होना है।
चुनावी रणनीति के तहत भाजपा ने पहले मंडी के पड्डल तथा इसके बाद शिमला मे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की रैली करवाई है। इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोलन मे त्रिदेव सम्मेलन मे शिरकत की। अमित शाह हाल ही में पालमपुर मे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके है। शाहपुर त्रिदेव सम्मेलन मे केद्रीय मंत्री अरुण जेतली पहले ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्री दे चुके है। अब गडकरी के हिमाचल आने के कार्यक्रम से साफ है कि पार्टी चुनाव की घोषणा से पहले कार्यकर्ताओं को पूरी तररह सक्रिय व सजग करने मे लगी है। काडर आधारित पार्टी होने के नाते मिशन 60 प्लस को पाने के लिए भाजपा को कार्यकर्ताओ की अहमियत का पता है।
यह भी पढ़ें: 20 को कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी भाजपायह भी पढ़ें: कानूनी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें विधायक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।