हिमाचल में बर्फबारी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, जानें कब-कब हुई कितनी बर्फबारी
हिमाचल में जनवरी के माह में हुई बर्फबारी ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड ने तोड़ दिया है जबकि शिमला में वहीं जनवरी में हुई वर्षा भी सामान्य से 46 फीसद अधिक दर्ज की गई है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:39 AM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में 12 साल बाद जनवरी में ज्यादा बर्फबारी हुई है। लाहुल-स्पीति जिले के कल्पा में 2008 के जनवरी में 181.8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी, जबकि इस साल 168.4 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। हालांकि 1990 से 1995 तक 165 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई थी। वहीं, शिमला में आठ साल बाद जनवरी में इतनी बर्फबारी हुई है। शिमला में सबसे अधिक बर्फबारी का रिकॉर्ड 1993 का है। प्रदेश में लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में सात से 120 फीसद तक अधिक बारिश जनवरी में दर्ज की गई है।
उधर, मौसम विभाग ने छह फरवरी तक मौसम के साफ रहने और सुबह-शाम की ठंड के बढ़ने की संभावना जताई है। जनवरी में प्रदेश में हुई वर्षा सामान्य से 46 फीसद अधिक दर्ज की गई है। शुक्रवार को दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। सुबह शाम की ठंड से आने वाले दिनों में राहत मिलने वाली नहीं है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री का इजाफा हुआ है। दोपहर बाद आसमान पर बादल छा गए। प्रदेश में अभी तक 220 सड़कें बंद हैं।
जनवरी में कब, कितनी बर्फबारीवर्ष कल्पा शिमला केलंग मनाली
1993 117.2 109.4 -- --2004 117.0 96.6 -- --2012 93.2 95.0 49.0 116.9
2013 150.7 63.6 51.0 87.02018 3.0 7.0 3.0 0.02019 49.8 70.4 125.0 89.02020 168.4 89.4 46.3 56.0 प्रदेश में अब तक का सबसे कम तापमान
वर्ष शिमला कल्पा केलंग2008 -4.4 -13.2 -18.42011 -3.3 -9.0 -16.92017 -3.2 -8.6 -14.92020 -3.7 -9.7 -17.6
ब्लड बैंक कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, खून चढ़ाने लगे डॉक्टर तो दंग रह गयेबता दें कि राजधानी शिमला में 2006 और 2007 में ऐसे वर्ष रहे जब जनवरी में बर्फ ही नहीं हुई। 2016 में मात्र 2.1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई और जो वर्ष दर्ज नहीं किए गए उनमें बर्फबारी कम हुई।
हिमाचल के किसानों के लिए खेतीबाड़ी बना घाटे का सौदा, सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।